राजनीती के गलियारों में सभ्यता के लिए कोई स्थान नहीं होता यह हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी ने हाल में एक प्रवचन में साबित कर दिया जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को भ्रष्टाचारी नंबर १ बताया।
वैसे तो सभी जानते है की मोदीजी हाल में विकास, राम मंदिर, कश्मीर या ऐसे कोई मुद्दे पर बोल नहीं सकते और इसीलिए वो नेहरु से लेकर राजीव गाँधी तक सब को अपने प्रवचनों में कोसते रहते है। हालांकि राजीव गाँधी पर ऐसा बयां देने से काफी लोगो में नाराजगी भी देखने को मिली जिस में प्रमुख नाम राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के है।

सौजन्य: क्राइम स्पार्ट
राहुल गाँधी ने मोदीजी के इस बयान को निम्न स्तर की राजनीती बताते हुए कहा की आप के कर्म आप का इंतजार कर रहे है और खुद की नाकामी को दूसरे पर थोप कर आप उन से बच नहीं पाएंगे। उधर प्रियंका ने भी मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी आपकी सोचको अमेठी की जनता जवाब देगी। आप ने शहीदों को अपमानित किया है और उनके नाम पर राजनीति भी कर रहे हो। रॉबर्ट वाड्रा ने भी मोदी के इस बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस की और से सारे नेताओ ने मोदी के इस बयान का सुचारु रूप से खंडन किया है।