| पोस्ट किया
जब मेरे भाई को मेरे पापा मारते हैं तो मैं पहले हमेशा रो दिया करता था और घर से भाग जाने की बात किया करता था लेकिन जब वह धीरे-धीरे समझदार होने लगा तो अब ना वह घर से जाने के बाद करता है और ना ही रोता है वैसे तो मेरे पापा मुझे कभी मारे नहीं है लेकिन एक बार उन्होंने मुझे धीरे से मार दिया था तो मैं बहुत रोई थी और पापा से बात नहीं करती थी तब मेरे पापा मुझे मनाने के लिए मुझसे आकर सॉरी बोलते थे लेकिन मैं भी कुछ कम नहीं थी क्योंकि मैं शरारती थी इसलिए मुझे मार दिए थे।
0 टिप्पणी
पिता जी ने आज तक तो हमे मारा नहीं है हां लेकिन मेरा छोटा भाई है वो रोज मार खता था पहले अब २ या ३ महीने में एक बार जरूर पीटा जाता है पीटा जी के हाथ से।
मै उससे पूछती थी तुम इतना मार खाते हो तुम्हे बुरा नहीं लगता है तो अब कहता है आदत हो गयी है नहीं तो वो पहले घर छोड़ के भागना चाहता था और कुछ वर्षो बाद बड़ा आदमी बन कर आना चाहता था
आप लोग भी सच सच बताना की आप घर छोड़ कर भागकर जाने के लिए सोचते थे तो फिर बड़ा आदमी बनने का मन में ख्याल आता था की नहीं
0 टिप्पणी