आजकल ऑनलाइन सामान खरीदने पर छूट इसलिए दी जाती है।जैसे -अमेज़न, फिल्पकार्ट आदि कंपनीयों अपने हर सामान पर 10% छूट देती है ताकि लोग अधिक ऑनलाइन सामान ख़रीदे और उनकी कम्पनीयों को प्रोफिट हो। कुछ कम्पनीयों मे ऑनलाइन बिज़नेस किये जाते है कि उस कंपनी से लोगो को ऑनलाइन ग्रुप मे जोड़ा जाता है और कम्पनीयों का प्रोडक्ट सेल करवाने पर लोगो को कामीशन के तौर पर कम्पनी की तरह से कुछ पैसा दिया जाता है जैसे कि अपने उस प्रोडक्ट की प्राइस 750₹ है तो आप उस प्रोडक्ट को 800₹सेल करवाते है तो आपको 50₹ प्रॉफिट मिलेगा।Loading image...