किताबें इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती है, किताब पढ़ने से इंसान ही नहीं बल्कि इंसान का व्यक्तिगत व्यवहार भी बदलता है।वह किताबें ही होती है जो व्यक्ति को समाज भर में सम्मान दिलाती हैं उस व्यक्ति की समझ को विकसित करती हैं,तथा उसे महान कार्यों को करने के लिए प्रेरित करती हैं। किताबी ज्ञान ही एक ऐसी शिक्षा जिससे हम अपने बड़ो का आदर, सम्मान करना सीखते है कि हमें किससे किस समय कैसी बात करनी चाहिए तथा जिन व्यक्तियों को किताबी ज्ञान होता है वह समाज मे लोगो के साथ कैसे उठना बैठना, बात करने का तरीका तथा समाज मे उनका एक अलग ही रुतवा होता है।
Loading image...