Social media हमारे जीवन को किस तरह प्रभावित करता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


Social media हमारे जीवन को किस तरह प्रभावित करता है ?


0
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


आज के समय में social media ने मनुष्य जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है । मनुष्य के जीवन में social media एक ऐसा स्थान लेकर बैठा हुआ है, जिसके बिना मानव जीवन की कोई एहमियत ही नहीं बची है । Facebook , whats app ,Instagram आज कल के समय में लोगों के लिए सिर्फ यही महत्वपूर्ण रह गया है, इसके सिवा कुछ नहीं । जितनी देर whats app पर बात की जाए उतनी देर का साथ होता है, उसके बाद किसी को किसी से कोई मतलब ही नहीं होता ।


social media ने लोगों को जितना करीब किया है, उतना ही एक दूसरे से दूर कर दिया है । क्या कभी आपने इस बात के बारें में सोचा है, कि अगर हमारे फ़ोन का नेटवर्क चला जाता है, तो हम कितना बैचैन हो जाते हैं । कभी किसी कारण से फ़ोन नहीं लग पा रहा हो, या sms नहीं जा रहें हों , whats app बंद हो जाएं, Facebook Login न हो पाए तो ऐसा लगता है, कि शायद सांस ही रुक गई हो । कुछ लोग अपने फ़ोन से इतना प्यार करते हैं, कि किसी को हाथ नहीं लगाने देते । कुछ लोग 24 घंटे में से 18 घंटे Facebook पर ही online रहते हैं ।


Letsdiskuss (इमेज -गूगल)


वर्तमान समय में मानव जीवन केवल एक फ़ोन तक ही सिमित रह गया है । आज कल हर काम online होता है, जिसके कारण त्योहारों का भी महत्व धीरे-धीरे ख़त्म होता जा रहा है । पहले लोग हर त्यौहार पर बाज़ार जाया करते थे, परन्तु आज के समय में बाज़ार ही आपके घर तक आ गया है । ऑनलाइन शॉपिंग के कारण सारे त्योहारों का क्रेज़ ख़त्म हो गया है ।


social media मानव जीवन को कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक तरीकों से प्रभावित करता है । आइये social media के इन दोनों पहलुओं पर नज़र डालते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि social media ने मानव जीवन पर कैसा प्रभाव डाला है ।


social media के सकारात्मक प्रभाव :-


Facebook :
वर्तमान समय में Facebook जैसी social साइट इतनी महत्ववूर्ण बन गई है जिसके बिना मानव जीवन संभव ही नहीं है । देखा जाए तो यह आज के आधुनिक समय का एक अहम् हिस्सा बन गई है। स्कूल या कॉलेज के कई ऐसे दोस्त होंगे जिनसे कभी किसी प्रकार का कोई संपर्क न रह गया हो तो फेसबुक की सहायता से कई पुराने दोस्तों का संपर्क बन जाता है। साल 2017 में Facebook का इस्तेमाल करने वालों को संख्या 1।94 अरब मापी गई ।

LinkedIn :
LinkedIn जैसी सोशल मीडिया साइट जो कि वर्तमान समय में रोजगार के लिए एक अच्छा और मुख्य स्रोत है। LinkedIn और कई साड़ी company की साइट मिलकर कई लोगों को जॉब प्रोवाइड करती है । LinkedIn में लगभग 89% से अधिक लोगों की जॉब का आंकड़ा निर्धारित किया गया है ।

Twitter :-
Twitter में अक्सर राजनीती और वर्तमान समय से जुड़ी घटनाओं के बारें में कई सारी जानकारी मिलती है । इतना ही नहीं Twitter की सहायता से आपको अपनी रूचि का भी ज्ञान होता है कि आप क्या जानकारी देखना चाहते हैं या आपको क्या पढ़ना सही है ।

social media के नकारात्मक प्रभाव :-
जैसे social media के सकारात्मक प्रभाव हैं उसी तरह इसके नकारात्म्क प्रभाव भी हैं । सबसे ज्यादा गंभीर समस्या social media को लेकर यह बन गई है कि कई उपभोगकर्ता social media पर इतना समय गुज़ार देते हैं कि उन्हें इसकी आदत बन गई है और जिसके कारण वास्तविक दुनिया से लोगों का संपर्क ख़त्म सा होता जा रहा है । कुछ लोग social media पर आने वाली गतिविधियों को अपनी वास्तविक ज़िंदगी में इतना शामिल कर लेते हैं कि वह हर बात को अपने जीवन से जोड़ने लगते हैं।

इंटरनेट का अधिक प्रयोग मानव जीवन में एकाग्रता की कमी का सबसे बड़ा कारण है । क्योकिं जब मनुष्य एक कोई काम करता है, और उस बीच उसको social media से सम्बंधित कुछ याद आ जाता है तो वह अपने काम को छोड़ कर फ़ोन पर लग जाता है । अगर इंटरनेट न हो तो आज के समय में मनुष्य का जीना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा ।

वर्तमान में social media का सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव है, मनुष्य के पहचान की चोरी, उसके विवरण की चोरी, साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और वायरस इत्यादि । सोशल मीडिया ने ऐसे कुछ नकारात्मक प्रभाव को जन्म दिया है और साथ ही इससे होने वाली जान हानि को भी कई बार सोशल मीडिया बढ़ावा दे रही है ।



0
0

');