Fashion enthusiast | पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
हींग का पानी हमेशा सर्दियों के दिनों में ही पीना चाहिए क्योंकि, हींग गर्म होती है। एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा सा हींग डालकर पीने से शरीर में गर्माहट आती है। हींग का पानी पीने से वजन भी काफी कम होता है और पेट की कई सारी समस्या दूर होती हैं। हींग का पानी पीने से पाचन तंत्र अच्छा रहता है जो भूख बढ़ाने में सहायक होता है। हींग हर एक घर में पाई जाती है जिसका उपयोग अधिकतर छोटे बच्चों मैं किया जाता है ताकि बच्चों को ठंडी ना लग सके।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हींग का पानी पीने के सेहत के लिए फायदेमंद होता है-
सर्दी से राहत: हींग का पानी पीने के फायदे मैं सर्दी से राहत पाना भी शामिल है हींग को सर्दी की पारंपरिक इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। असल हींग में एंटी - इनफ्लुएंजा और एंटीवायरल प्रभाव होते है। जो वायरल इनफेक्शन को रोकने का काम करता है। सर्दी भी एक तरह का वायरल इनफेक्शन ही होता है। इसी वजह से हींग के पानी को सर्दी में लाभकारी माना जाता है।
सिर दर्द कम करने के लिए : हींग पानी पीने के फायदे में सिर दर्द को भी गिना जाता है। इससे जुड़े एक मेडिकल रिसर्च में दिया है कि हींग को उचित मात्रा में पानी को मिलाकर सेवन करने से माइग्रेन और सिर दर्द से राहत मिल सकती है। इसका अधिक सेवन करने से सिर दर्द हो सकता है। इसी वजह से लिंग की मात्रा पर गौर जरूर करें।
0 टिप्पणी
fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया
भारतीय घरों में हींग मसाले के रूप में खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | हींग को बारहमासी जड़ी-बूटी, फेरला की कई प्रजातियों से निकाली गई है, और सभी मसालों में हींग को सबसे कारगर माना जाता है | हींग की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें एंटीबायोटिक, एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एन्टीकोएगुलांट, एन्टीस्पैस्मोडिक, मूत्रवर्धक, कामोद्दीपक और एंटी-कैसिनोजेनिक जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है इसलिए यह बहुत गुणकारी और फायदेमंद मानी जाती है |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों हींग का उपयोग हर रसोई घर में किया जाता है। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि यह हींग का पानी पीना सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है। हींग का पानी डाइजेशन के लिए अच्छा रहता है हींग का पानी पीने से हानिकारक टॉक्सिन शरीर के बाहर निकल जाते हैं । जिससे आपका पाचन बेहतर बनता है। वजन घटाने में भी हींग मददगार होता है।बहुत से लोगों को सिर दर्द की परेशानी होती है ऐसे में आप ही का पानी का सेवन कर सकते हैं जो कि बहुत फायदेमंद होता है
हींग में इन्फ्लेमेटरी का गुण होता है जो सिर दर्द की समस्या से आपको आराम दिलाता है यह रक्त वाहिकाओं में सूजन को कम करने में मदद करता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हींग का पानी पीना सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है आइए आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देते हैं। दोस्तों आप सभी के घरों में हींग बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।
हींग का पानी पीने से डाइजेशन अच्छा रहता है चीन का पानी पीना पाचन के लिए अच्छा रहता है क्योंकि इसके सेवन से टॉक्सिंस पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान है तो ऐसे में आप रोजाना एक गिलास गुनगुने पानी में हींग मिलाकर सेवन करेंगे तो आपका वजन कंट्रोल में रहेगा। इस प्रकार हींग के पानी पीने के अनेक फायदे हैं।
0 टिप्पणी