Blogger | पोस्ट किया
वैसे तो दोनों ही नौकरियों में कुछ ख़ास स्किल्स होनी चाहिए पर फिर भी सरकारी नौकरी बेहतर मानी जाती है। इस में सबसे पहली बात आती है जॉब सिक्योरिटी की। सरकारी नौकरी में से आपको कोई आसानीसे निकाल नहीं सकता। आप चाहे काम करो या ना करो, फिक्स्ड सैलरी आप को हर माह मिल जाती है।
सौजन्य: डेक्कन जॉब्स
अगर आप में कुछ कर दिखाने की क्षमता नहीं है तो भी यह जॉब के सहारे आप आराम से जिंदगी बिता सकते है। उस के ऊपर आप को रिटायरमेंट के बाद पेंशन और कई सारे और फायदे भी मिलते है की जिससे आपको कभी भी परेशानी नहीं हो सकती।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं की सरकारी नौकरी प्राइवेट नौकरी से कैसे बेहतर है। सरकारी नौकरी मैं सैलरी ज्यादा मिलती है। और आपको कोई जॉब से जल्दी नहीं निकाल सकता। चाहे काम करें या ना करें यहीं पर प्राइवेट की बात करें तो प्राइवेट नौकरी में सैलरी कम मिलती है और दिन भर काम करना पड़ता है. और कभी नौकरी पर ना गए तो आपकी नौकरी भी जा सकती है। प्राइवेट नौकरी से हम अपने परिवार को ज्यादा फैसिलिटी नहीं दे सकते। पर गवर्नमेंट में ज्यादा सैलरी मिलने के कारण अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं। इसलिए प्राइवेट नौकरी से बेहतर है सरकारी नौकरी।
0 टिप्पणी