Occupation | पोस्ट किया
कोई भी हड्डी मनुष्य के पैनिस में नहीं पायी जाती है,एक पेनिस के अंदर कोई हड्डी नहीं होती है जो पेनिस होता वह सिर्फ मसल्स और ब्लड वेसल्स का बना होता है।
पेनिस के अंदर काफी ज्यादा ब्लड वेसल्स रहती है। जब टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन का लेवल हमारी बॉडी में बढ़ता है तो यहां पर ब्लड की सप्लाई को भी बढ़ाते हैं और जितने भी ब्लड वेसल मे बहुत सारा ब्लड से भर जाता है और जिसकी वजह से एक प्रेशर बनता है जिसके अंतर्गत पेनिस हार्ड हो जाते हैं और जैसे ही हम रिलीज करते हैं उसका लेवल नॉर्मल हो जाता है। ब्लड की सप्लाई फिर से कम हो जाती है, वह पेनिस का साइज फिर से छोटा होने लगता है। हम इसको इंग्लिश में सब्सिडेंस ऑफ पेनिस यानी कि पेनिस का बैठना एंड इरेक्शन ऑफ़ पेनिस पेनिस का खड़ा होना भी बोल सकते हैं।
0 टिप्पणी