दोस्तो, क्रिकेट खेल सबसे दिलचस्प खेल है। ऐसे मे क्रिकेट और दिलचस्प तब हो जाता हैं जब एक टिप्पणीकार रोमांचक और मनोरंजक तरीके से खेल का वर्णन करे। क्रिकेट मे कमेंटेटर की भूमिका भी उतनी ही अहम होती हैं जितनी क्रिकेट के खिलाडियों की। कमेनटेटर खेल को और अधिक मनोरंजक बनाते है , इसके लिए उन्हे अच्छा भुगतान भी किया जाता है।
कमेंटेटरो का भुगतान कई कारको पर निर्भर करता है :-
- क्रिकेट खेलने का अनुभव
- लोकप्रियता
- सार्वजनिक छवि
- खेल की समझ।
क्रिकेट कमेंटेटर प्रति दिन लगभग2-2.5 लाखरुपये तक कमा सकते है। आइये हम आपको कुछ महंगे कमेंटेटरो के बारे में बताते है :-
संजय मांजरेकर :- एक मैच के 42 लाख रुपये फीस लेते है।
सुनील गावस्कर :- भारतीय क्रिकेट मे सुनील गावस्कर का नाम शुमार है। अब यह कमेंटेटर का काम करते है और एक सीरीज का 42 लाख लेते है।
हर्षा भोगले :- वायस ऑफ क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले हर्षा भोगले एक सीरीज के लिए 40 लाख रुपये फीस लेते है।
आकाश चौपड :- आकाश चौपडा एक सीरीज के लिए 40लाख रुपये चार्ज करते है।
जतिन सप्रू :-जतिन स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते है। यह कमेंट्री के लिए 1.5 लाख रुपये फीस लेते है। Loading image...