बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

logo

| Updated on January 18, 2022 | Education

बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

4 Answers
668 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 14, 2022

सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते हैं और यह दो प्रकार के होते हैं (1 )सामान्य बचत खाता (2) बुनियादी बचत खाता।

सामान्य बचत खाता में पैसा रखने की कोई सीमा नहीं होती है आप जितना चाहे उसमें उतना पैसा रख सकते हैं और जितना चाहे उतना निकाल सकते हैं। और यदि बैंक चाहे तो अपने आप अलग से सेविंग अकाउंट किस लिमिट रख सकता है लेकिन ज्यादातर बैंक ऐसा नहीं करते हैं।

और बुनियादी सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने की लिमिट होती है इस अकाउंट को हम जन धन अकाउंट के नाम से भी जानते हैं।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 14, 2022

ज़ब आप बैंक मे खाता खुलवाते है, तो न्यूनतम राशि 1000से लेकर 2000₹ तक जमा करते है। उसके बाद बचत खाते मे आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते है,1लाख से लेकर 10लाख तक अपने बचत खाते मे पैसा पूरी सेफ्टी के साथ रख सकते है।आपको ज़ब ज़रूरत पडे तब आप बैंक जाकर अपने खाते से जितने चाहे पैसे निकल सकते है। लेकिन बचत खाते मे जीरो बैलेंस नहीं होना चाहिए वरना खाता बंद भी हो सकता है, खाते मे कम से कम 1000₹ तक पैसा होना चाहिए।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 16, 2022

* सामान्य बचत खाते में आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं ! अगर आपका खाता 1000 से खुला है तो उसमें 1000 कम से कम होना चाहिए नहीं तो आपका खाता बंद हो जाएगा या फिर उसमें निमित्त चार्ज कटने लगेगा ! सामान्य बचत खाता (Regular Saving Account) एक ऐसा खाता होता है ! जिसमें व्यक्ति कभी भी पैसे डाल सकता है और कभी भी पैसे निकाल सकता है ! बचत खाते में पैसा डालने या निकालने की कोई लिमिटेड सीमा नहीं होती है आप चाहे जितना भी पैसा रख सकते है !Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 17, 2022

बचत खाते में पैसे रखने की कोई सीमा नहीं होती है। पैसे निकालने या जमा करने की इसमें कोई भी सीमा नहीं होती है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे होते हैं कि जिनमें लिमिट होती है जिस प्रकार जीरो बैलेंस से खुलने वाले अकाउंट में जमा करने की एक लिमिट होती है। लेकिन जिन अकाउंट 500 से अधिकतम राशि 10, 00000 तक रख सकते हैं और अगर इससे ज्यादा रखते हैं तो इनकम टैक्स देने की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे पैसे अकाउंट में सेफ रहते हैं ज़ब चाहे अपने सेविंग अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं और निकाल सकते हैं.।Loading image...

1 Comments
बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं? - letsdiskuss