सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता कहते हैं और यह दो प्रकार के होते हैं (1 )सामान्य बचत खाता (2) बुनियादी बचत खाता।
सामान्य बचत खाता में पैसा रखने की कोई सीमा नहीं होती है आप जितना चाहे उसमें उतना पैसा रख सकते हैं और जितना चाहे उतना निकाल सकते हैं। और यदि बैंक चाहे तो अपने आप अलग से सेविंग अकाउंट किस लिमिट रख सकता है लेकिन ज्यादातर बैंक ऐसा नहीं करते हैं।
और बुनियादी सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने और निकालने की लिमिट होती है इस अकाउंट को हम जन धन अकाउंट के नाम से भी जानते हैं।Loading image...