Teacher कैसे बने?

S

| Updated on May 10, 2022 | Education

Teacher कैसे बने?

3 Answers
2,865 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on April 9, 2022

टीचर कैसे बने? आपको पहले यह समझना होगा कि आप किस class के लिए टीचर बनना चाहते हैं। अगर आप प्रायमरी टीचिंग करना चाहते हैं तो आपको बीटीसी या डी एल एड करना होगा। अगर आप कक्षा 6 से लेकर दस तक को पढ़ाना चाहते तो आपको भी B.Ed की डिग्री करनी होगी। यह दोनों डिग्री 2 साल में कंप्लीट होती है। उसके बाद आप को शिक्षक पात्रता परीक्षा जो केंद्र द्वारा सीटेट के नाम से होता है उसे पास करना होता है और यदि किसी राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहते तो वहां के शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट पास करना होता है। योग्यता के बाद आप शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से आप सरकारी या प्राइवेट शिक्षक के रूप में वहां के स्कूलों में पढ़ा सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 15, 2022

बहुत से स्टूडेंट पढ़ लिख कर आगे चलकर टीचर बनना चाहते है, लेकिन उसके लिए आपको पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप किस सब्जेक्ट के टीचर बनकर बच्चो को ज्ञान देना चाहते है। सबसे पहले आपको सब्जेक्ट का चुनाव करना पड़ता है, तब आप उसी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कम्पलीट कर ले और आगे आप यदि गवर्नमेंट टीचर बनाना चाहते है तो जिस सब्जेक्ट से आपने ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है उसी सब्जेक्ट से आप बीएड कम्पलीट कर ले, ज़ब आपका बीएड कम्पलीट हो जाये तो आप किसी भी स्कूल मे जाकर आप टीचर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और बच्चो को उच्च शिक्षा दे कर उनके उज्वल भविष्य की कामना कर सकते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 10, 2022

यहां पर सवाल पूछा गया है कि टीचर कैसे बन सकते हैं। तो चलिए हम आपको पूरे डिटेल से बताते हैं कि आप टीचर कैसे बन सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना है कि आप किस क्लास तक की टीचर बनना चाहते हैं। यदि आप पहली से आठवीं तक की टीचर बनना चाहती है तो इसके लिए आपको टीईटी के साथ B.Ed का ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा। इसके बाद आप पहली से आठवीं कक्षा तक की टीचर बन सकते हैं। सबसे मुख्य बात यह होती है कि टीचर बनने के लिए हमें ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है।Loading image...

0 Comments