टीचर कैसे बने? आपको पहले यह समझना होगा कि आप किस class के लिए टीचर बनना चाहते हैं। अगर आप प्रायमरी टीचिंग करना चाहते हैं तो आपको बीटीसी या डी एल एड करना होगा। अगर आप कक्षा 6 से लेकर दस तक को पढ़ाना चाहते तो आपको भी B.Ed की डिग्री करनी होगी। यह दोनों डिग्री 2 साल में कंप्लीट होती है। उसके बाद आप को शिक्षक पात्रता परीक्षा जो केंद्र द्वारा सीटेट के नाम से होता है उसे पास करना होता है और यदि किसी राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहते तो वहां के शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टेट पास करना होता है। योग्यता के बाद आप शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह से आप सरकारी या प्राइवेट शिक्षक के रूप में वहां के स्कूलों में पढ़ा सकते हैं।
Loading image...