Occupation | पोस्ट किया
ज्यादातर कंडोम ज़ब भी लडके खरीदने जाते है, तो कुछ बातो का ध्यान बिल्कुल नहीं देते है। ज़ब भी वह मेडिकल पर कंडोम खरीदने जाते है, तो वह शर्म के वजह से जल्दी -जल्दी कंडोम खरीदते है और पैसा देके वहां से निकल लेते है।
जब भी कॉन्डम लेने के लिए जाये तो कंडोम का पैकिट मे एक्सपीरी डेट देख ले क़ि कब तक डेट है।
ज़ब भी कॉन्डम खरीदने जाये तो अच्छी ब्राइटी का कंडोम खरीदे,बेस्ट से बेस्ट कंपनी का कंडोम खरीदे ताकि सम्भोग करते समय पाटर्नर के साथ किसी तरह की कंडोम फटने की कोई समस्या ना हो।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप जब भी स्टोर में कंडोम खरीदने जाए तो किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस तरह से समझदारी दिखाकर कंडोम को खरीदना चाहिए।
जब भी कंडोम खरीदने जाए तो सबसे पहले उसकी एक्सपायरी डेट को चेक कर ले। यदि कंडोम की एक्सपायरी डेट खत्म हो गई हो तो उस कंडोम को बिल्कुल भी ना खरीदें।
जब भी कंडोम खरीदने जाए तो अच्छी सी अच्छी कंपनी का कंडोम ही खरीदें। क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनी के कंडोम होते हैं जो बहुत जल्द ही खराब हो जाते हैं और संभोग करते वक्त आपको शर्मिंदा कर देते हैं।
0 टिप्पणी