डेंडर्फ कैसे साफ हो सकता है? कोई देसी उपाय बताए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


sahil sharma

| पोस्ट किया |


डेंडर्फ कैसे साफ हो सकता है? कोई देसी उपाय बताए?


16
0




| पोस्ट किया


ठंड का मौसम हो चाहे गर्मी का मौसम लड़कियां,महिलाएं बालो मे डेंडर्फ से काफ़ी ज्यादा परेशान होती है। लेकिन सबसे ज्यादा डेंडर्फ की परेशानी ठंडी के मौसम मे होती है, क्योकि ठंड मे मौसम मे कुछ लोग डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए कई तरह के शैम्पू भी इस्तेमाल करते है।लेकिन फिर भी बालो का डेंडर्फ साफ नहीं होता है,

तो चलिए हम ऐसे मे आपक़ो बालो का डेंडर्फ साफ करने के लिए कुछ देशी नुस्खे बताएगे -

आपके बालो मे डेंडर्फ ज्यादा है, तो बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए आप सबसे पहले गुनगुना पानी करे और फिर एक नीबू क़ो काटकर नीबू क़ो एक कटोरी गुनगुने पानी मे डालकर उसमे एक पैकिंट शैम्पू डालकर मिक्स करे। उसके बाद बालो क़ो गीला करके नीबू वाला पानी बालो मे डालकर बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो 10-15मिंनट तक रगडते रहे, उसके बाद बालो क़ो पानी डालकर धोये। यह प्रकिया आप लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाएगे।

• बालो मे जमा डेंडर्फ क़ो साफ करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके और नीबू के छिलके क़ो सूखवा कर, मिक्सर मे संतरे, नीबू के छिलके क़ो डालकर चूर्ण बनाये। संतरे, नीबू के चूर्ण मे हल्का सा पानी मिक्स करने के बाद बालो क़ो गीला करके संतरे, नीबू का पेस्ट क़ो बालो के जडो मे लगाकर 10-20मिनट तक मसाज करना है। उसके बाद बालो क़ो ठंडे पानी से वाश करे, यह प्रकिया लगातार 2-4सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाता है।

•बालो का डेंडर्फ साफ करने के लिए नीम की पत्तियाँ बहुत ही उपयोगी मानी जाती है, सबसे पहले आप नीम की पत्तियों क़ो पीसकर पेस्ट बना ले। फिर बालो के स्कैल्प मे नीम की पत्तियों से बना पेस्ट लगाकर 10-20मिनट तक मसाज करने के बाद बाल क़ो पानी से वाश कर दे। यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से बालो का डेंडर्फ साफ हो जाएगा।

Letsdiskuss


10
0

| पोस्ट किया


आपने बिल्कुल सही कहा सर्दियों का मौसम आते ही कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। खासकर बाल और त्वचा के लिए यह मौसम थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है, क्योंकि बालों में रूसी होना सर्दियों की आम समस्या है। रुसी की वजह से सर सफेद सफेद लगता है। इतना ही नहीं डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि डैंड्रफ को कैसे कम कर सकते हैं इसके लिए कुछ देसी उपाय बताते हैं।

यहां पर हम आपको डैंड्रफ को मिटाने के लिए कुछ देसी नुस्खे बताने वाले हैं जिनको आप अपना सकते हैं।

बालों पर मेहंदी लगाकर भी डैंड्रफ को ठीक किया जा सकता है:-

आप मेहंदी का इस्तेमाल करके डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आपको मेहंदी में दही और थोड़ा सा नींबू का रस मिला लेना है। और एक बार जब यह पेस्ट बन जाए तो मिश्रण को 8 घंटे के लिए अलग रख दें। 8 घंटे के बाद आप अपने बालों पर इसे लगा सकते हैं। इस मिश्रण को आप अपने बालों पर कम से कम 2 घंटे के लिए लगे रहने दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो ले।

डैंड्रफ ठीक करने के लिए नींबू के साथ नारियल का तेल लगा सकते हैं:-

कहा जाता है कि नारियल का तेल आपके बालों को पोषण देता है और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाया जाता है। तो यह रुसी की समस्या को ठीक कर देता है। इस आसान टिप्स को अपनाये और डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

इसके अलावा मेथी के बीजों का भी उपयोग करके रुसी की समस्या का इलाज किया जा सकता है।

Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि डैंड्रफ को कैसे कम कर सकते हैं और एकदम साफ कर सकते हैं। आजकल प्रदूषण या समय के अभाव के कारण सही तरह से बाल का देखभाल करने का समय नहीं मिलना या तरह-तरह के नए हेयर स्टाइल और हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के कारण लोगों को रूसी होने की परेशानी झेलनी पड़ती है आमतौर पर लोग रूसी की परेशानी से राहत पाने के लिए घरेलू नुक्से अपनाते क्योंकि रूसी के कारण बाल भी झड़ने लगते रुसी के घरेलू नुस्खे के बारे में जानकारी लेने से पहले चलिए रूसी के बारे में और भी बातें जान लेते हैं।

रूसी आखिर है क्या चीज -

हमारे शरीर में उपस्थित कफ और वात दोष के असंतुलन हो जाने पर सर के त्वचा पर सफेद पापड़ी जैसे फंफुदी जमने लगती है जिसे रुसी कहते हैं।

तो चलिए हम बताते हैं यह है कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी वजह से रूसी को कम कर सकते हैं -

रुसी के खुजली और शर्मिंदगी से बचने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे ज्यादा काम आते हैं क्योंकि अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया गया हो तो घरेलू नुस्खे के साइड इफेक्ट बहुत कम होते हैं तो चलिए ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं।- नीम का तेल रुसी को दूर करने में फायदेमंद होता है, रुसी होने पर नीम का तेल लगाना बहुत लाभकारी साबित हुआ क्योंकि नीम के तेल मे प्राकतिक विटामिन ई पाया जाता है जो बालों के रूखेपन को काम करता है तथा सिर की रुसी को जड़ से खत्म कर देता है।

चाय की पत्ती से बना तेल रुसी को कम करता है, चाय के पत्ती से बना तेल के कुछ बुँदे नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाने चाहिए क्योंकि चाय की पत्ती में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है क्योंकि रुसी बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से भी होती है इसलिए चाय की पत्ती का तेल का उपयोग करने से रूसी कम हो जाती है।

Letsdiskuss


5
0

');