हिचकी से छुटकारा कैसे पाए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sher Singh

Social Activist | पोस्ट किया |


हिचकी से छुटकारा कैसे पाए?


16
0




| पोस्ट किया


दोस्तों हिचकी आना आम बात है आप सभी को दिन में एक बार हिचकी जरूर आती होगी । जब हिचकी कुछ समय के बाद ठीक हो जाती है तो ठीक रहता है लेकिन यदि हिचकी बार-बार आती है तो यह एक समस्या है हिचकी से छुटकारा कैसे पाएं इस पोस्ट में बताएंगे। ठंडा पानी पीने से हिचकी बंद हो जाती है। और भी बहुत सारे उपाय हैं जिसके द्वारा हिचकी से छुटकारा पाया जा सकता है। कुछ पल सांस रोकने से भी हिचकी रुक जाती है। एक चम्मच शहद का भी प्रयोग आप ही हिचकी रोकने के लिए कर सकते हैं शहद हिचकी रोकने के लिए फायदेमंद होता है।

Letsdiskuss


13
0

| पोस्ट किया


यहां पर हम आपको बताएंगे कि हिचकी आने पर छुटकारा कैसे पा सकते हैं।

डॉक्टर का कहना है कि यदि हिचकी आती है तो ठंडा पानी पीने से हिचकी आना बंद हो जाती है।

एक शोध से पता लगाया गया है कि हिचकी आने पर सांसो को कुछ पल के लिए रोक देने से हिचकी आना बंद हो जाती है।

हिचकी आने पर उंगलियों को मुंह में डालने से हिचकी आना बंद हो जाती है। लेकिन ध्यान रहे ऐसा जल्दबाजी में नहीं करना है उंगलियों को मुंह में आराम से डालना है।

यदि अचानक हिचकी आने लगे तो अपनी गर्दन पर ठंडे पानी में कपड़े को भिगोकर रखने से हिचकी आना बंद हो जाती है। इस तरह मेरे द्वारा बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं।Letsdiskuss


13
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कभी कभी अचानक से हिचकी आना स्टार्ट हो जाती है। जिनमे एसे कई व्यक्तियों को यह पता नहीं होता है कि उन्हे उस टाइम क्या करना चाहिए तो उस टाइम अगर किसी व्यक्ति को हिचकी आए तो उसे उस समय थोड़ा थोड़ा करके पानी पीना चाहिए जिससे हिचकी आना बंद हो जाएगी। हिचकी आने पर आप शहद का भी सेवन कर सकते हैं। क्योंकि शायद नर्वस सिस्टम को अच्छा करने में काफी सहायक होता है।Letsdiskuss


13
0

Occupation | पोस्ट किया


हिचकी आने पर 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चुटकी नामक,1चम्मच नीबू का रस तथा पुदीना की कुछ पतियों को मिलाकर पीने से हिचकी आना बंद हो जाती है।

इसके अलावा हिचकी आने पर 1चम्मच हींग पाउडर,1/4चम्मच माखन मे मिक्स करके खाने से हिचकी आना कम हो जाती है।

हिचकी को रोकने के लिए 1गिलास पानी मे 1चम्मच शहद मिलाकर पीने से हिचकी मे काफ़ी हद तक राहत मिलती है।

Letsdiskuss


13
0

Blogger | पोस्ट किया


हिचकी से छुटकारा पाने के उपाय –

नींबू से हिचकी को रोका जा सकता है। ...

हिचकी रोकने का एक सरल तरीका यह भी होता है, कि अपनी सांस को लंबा खींचकर उसे कुछ सेकंड के लिए रोककर रखें। ...

सिरके का खट्टा स्वाद हिचकी को रोकने में कारगर होता है।



13
0

| पोस्ट किया


जिन व्यक्तियों क़ो दिन मे दो से तीन बार हिचकी आती है, उन्हें 1/4चम्मच हींग पाउडर मे 1/4चम्मच मक्खन मिलाकर खाने से हिचकी से छुटकारा मिल जाएगा।

जिन लोगो क़ो हिचकी आती है उन्हें पिप्पली के चूर्ण मे मिश्री क़ो मिक्स करके सूंघने से हिचकी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।


जिन व्यक्तियों क़ो हिंचकी आती है, तो उन्हें शहद खाना चाहिए, शहद खाने से हिचकी कम हो जाती है।

Letsdiskuss


12
0

Founder and CEO | पोस्ट किया


बिना सांस छोड़े आप गहरी सांस लें और हवा को सीधे शरीर में प्रवेश करने दें। इससे हिचकी तुरंत बंद हो जाती है। नाक बंद करें और पानी का बड़ा घूंट मुंह में भरें और कुछ सेकेंड मुंह में रखने के बाद पी जाएं। हिचकी बंद हो जाएगी।


12
0

blogger | पोस्ट किया


ज्यादातर हिचकी अपने आप चली जाएगी। लेकिन कुछ मामलों में वे कुछ समय के लिए रह सकते हैं। और यदि आप हिचकी रोकने के बारे में उन पुरानी कहानियों में से एक का परीक्षण करते हैं - कहते हैं, किसी को आपको डराने के लिए - आप शायद निराश होने जा रहे हैं।
कुछ घरेलू उपचार हैं जिन्हें आप आज़मा सकते हैं, हालाँकि इस बात के बहुत अधिक प्रमाण नहीं हैं कि उनमें से कोई भी वास्तव में काम करता है।

  • अपनी सांस को रोकें और तीन बार निगलें
  • एक पेपर बैग में साँस लें
  • एक गिलास पानी जल्दी पिएं
  • एक चम्मच चीनी निगल लें
  • अपनी जीभ पर खींचो
  • पानी से गरारे करें
यदि आपकी हिचकी 2 दिनों से अधिक समय तक रहती है या खाने, सांस लेने या सोने में बाधा डालने के लिए गंभीर है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। वह दवा के साथ पुरानी हिचकी का इलाज करने में सक्षम हो सकती है या यह देखने के लिए कुछ परीक्षण चला सकती है कि आपकी हिचकी दूर क्यों नहीं हो रही है।
अपने चिकित्सक से तुरंत बात करें अगर, हिचकी के साथ, आपको किसी भी तरह का पेट दर्द, बुखार, सांस की तकलीफ, या उल्टी हो, या यदि आपको खून खांसी हो।

Letsdiskuss



12
0

| पोस्ट किया


क्या आप भी हिचकी की समस्या से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है यदि आपको दो-तीन दिन से लगातार हिचकी आने की समस्या है तो आज मैं आपको यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताने जा रही हूं जिनको अपना कर आप हिचकी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

जिन लोगों को लगातार हिचकी आती है और बंद होने का नाम नहीं लेती है तो उन लोगों को शहद का सेवन करना चाहिए शहद के सेवन से हिचकी को काफी हद तक काम किया जा सकता है।

दूसरा सबसे अच्छा घरेलू उपाय है एक चम्मच आवले का चूर्ण,एक चम्मच पीपल और सोंठ का चूर्ण मिलाकर एक साथ पीने से हिचकी की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इस प्रकार ऐसे बहुत से घरेलू उपाय हैं जिनको अपना कर आप हिचकी की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Letsdiskuss


10
0

| पोस्ट किया


दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की हिस्ट्री को दूर करने के लिए घरेलू उपाय क्या होते हैं यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको इसमें पूरी जानकारी देंगे।हिचकी आनी तो आम बात है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हिचकी बार-बार आती रहती है। जिसकी वजह से अनेक गर्भवती स्त्रियों को भी हिचकी की समस्या होती है। आमतौर पर लोग हिचकी का उपचार करने के लिए पानी पीते हैं, लेकिन कई बार पानी से भी हिचकी की समस्या नहीं जाती। हिचकी को दूर करने का एक आसान तरीका यह भी है कि यदि कोई व्यक्ति है उसको हिचकी आ रही है तो उसे पुरानी बातों को बात कर उसे उसे बातों में उलझा देना चाहिए ताकि वह अपने इसकी के बारे में भूल जाए और फिर उसे देखी उसकी हिचकी बंद हो गई होगी,यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक कीजिए।Letsdiskuss


7
0

| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि हिचकी आने पर छुटकारा कैसे पा सकते हैं। ठंडा पानी पीने से हिचकी बंद हो जाती है। और भी बहुत सारे उपाय हैं जिसके द्वारा हिचकी से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि आपकी हिचकी 2 दिनों से अधिक समय तक रहती है या खाने, सांस लेने या सोने में बाधा डालने के लिए गंभीर है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।हिचकी आने पर 1गिलास गुनगुने पानी मे 1चुटकी नामक,1चम्मच नीबू का रस तथा पुदीना की कुछ पतियों को मिलाकर पीने से हिचकी आना बंद हो जाती है।जिन लोगो क़ो हिचकी आती है उन्हें पिप्पली के चूर्ण मे मिश्री क़ो मिक्स करके सूंघने से हिचकी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।हिचकी आने पर आप शहद का भी सेवन कर सकते हैं। क्योंकि शायद नर्वस सिस्टम को अच्छा करने में काफी सहायक होता है।Letsdiskuss


4
0

');