शेयर बाजार में व्यापार करते समय स्टॉप लॉस को कैसे संभालें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल श्रीवास्तव

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया |


शेयर बाजार में व्यापार करते समय स्टॉप लॉस को कैसे संभालें?


0
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते वक्त घाटे से बचने के लिए स्टॉप लॉस एक उत्तम तरीका का । ऐसा कहा जाता है कि काश जिंदगी में भी स्टॉप लॉस होता तो जिंदगी में किसी को भी घाटा नही होता । जानकारी के अनुसार शेयर ट्रेडिंग करने वालो के लिए स्टॉप लॉस एक वरदान जैसा है जो उन्हें किसी शेयर के तेजी से गिरने पर घाटे से बचाता है ।


स्टॉप लॉस उनके लिए वरदान है जो या तो बहुत ज्यादा ट्रेडिंग करते है या बहुत बिजी रहते हैं । मान लीजिए मैंने टाटा मोटर्स के 1000 शेयर खरीदे । शेयर खरीदने के कुछ देर बाद ही मार्किट में गिरावट आने लगी और यह शेयर भी तेजी से गिरने लगा | ऐसी स्तिथि में अगर मैं स्टॉप लॉस लगाकर रखूँगा तो एक निश्चित प्राइस पर आने पर टाटा मोटर्स के मेरे ख़रीदे हुए शेयर अपने आप बिक जायेंगे | इससे अगर शेयर प्राइस और अधिक गिरती भी है तो भी मुझे ज्यादा लॉस नहीं होगा |


स्टॉप लॉस लगाने में अनुमान और किस्मत दोनों बहुत काम आती हैं | शेयर मार्किट और शेयर के प्राइस का अनुमान लगाकर स्टॉप लॉस निश्चित करें | स्टॉप लॉस एक सेल आर्डर की तरह ही होता है परन्तु यह तुरंत सेल न करके शेयर के एक निश्चित कीमत आने पर ही शेयर को सेल करने का आर्डर होता है |
Letsdiskuss


0
0

');