शुगर है कि नहीं कैसे पता करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

| पोस्ट किया |


शुगर है कि नहीं कैसे पता करें?


10
0




| पोस्ट किया


चलिए दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपको शुगर है कि नहीं और शुगर के क्या-क्या लक्षण होते हैं यह भी जानकारी हम आपको बताते हैं।

 जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शुगर उच्च रक्त शर्करा के स्तर का कारण बनती है। शुगर एक बीमारी होती है।ज्यादातर मीठी चीजों का सेवन करने से शुगर की बीमारी हो जाती है।शुगर को डायबिटीज और मधुमेह रोग भी कहा जाता है।

 चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपको शुगर है कि नहीं आपने बता रही को से शुगर लेवल को टेस्ट कर सकते हैं- शुगर टेस्ट करने से पहले हाथ और उंगलियों को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए इसके बाद ही टेस्ट करना चाहिए।

  •  सबसे पहले आपको ग्लूकोज मीटर लेना होगा इसके इसके बाद शुगर टेस्ट ग्लूकोस मीटर से  यानी की टेस्ट मशीन से एक टेस्ट स्ट्रिप निकाल ले।
  •  टेस्ट किट के साथ एक सुई भी मिलती है उस सुई को लेकर अपनी उंगली में चुभाए या उंगली में चुभा कर उससे थोड़ा सा ब्लड निकाल लें और उस ब्लड के एक बूंद को टेस्ट करने वाली पट्टी के किनारे में डाल दें।
  •  कुछ देर रुकने के बाद टेस्ट करने वाली मशीन की स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देगा यानी की संख्या दिखाई देगी और वह संख्या निर्धारित करेगी कि आपका शुगर लेवल सामान्य है या अधिक है।
  •  अगर वह संख्या खाना खाने के पहले 80 से 99 मिलीग्राम / डीएल है तो आपका शुगर लेवल सामान्य है और अगर संख्या100 से ऊपर है यानी की 126 मिलीग्राम /डीएल है तो आपको मधुमेह रोग है यानी कि शुगर की बीमारी है।
  •  अगर वही संख्या खाना खाने के 2 घंटे बाद 140 मिलीग्राम /डीएल या उससे कम है तो शुगर लेवल समान होता है और यदि 140 से 199 मिलीग्राम/डीएल या 200 मिलीग्राम /डीएल तक संख्या दिखाई देती है तो यह शुगर की बीमारी का संकेत है।

 चलिए हम आपको बताते हैं कि शुगर की बीमारी के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं -

  • अगर जिस व्यक्ति को शुगर की बीमारी होती है तो उसे पेशाब बार-बार आती है और पेशाब से मीठा झार उठता है।
  • इसके बाद भूख बार-बार लगती है और प्यास भी बार-बार लगती है।
  • जी मिचलाता है और उल्टी आने जैसा लगता है।

 

Letsdiskuss

 

 


3
0

| पोस्ट किया


चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि शुगर है या नहीं:-

दोस्तों शुगर की बीमारी एक साइलेंट किलर बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को खराब कर देती है। यदि आप भी जाना चाहते हैं कि आपको ब्लड शुगर की बीमारी है या नहीं।

 

यहां पर मैं आपको कुछ संकेत बताने वाली हूं जो ब्लड शुगर होने पर दिखाई देने लगेंगे:-

अत्यधिक मात्रा में भूख लगना, अचानक से वजन में कमी होने लगना, हाथ और पैरों में झुनझुनी  होना, थकावट, कमजोरी, सूखी त्वचा, अधिक मात्रा में प्यास लगना, शरीर में खुजली होना, बार-बार पेशाब आना, बालों का झड़ना टाइप टू डायबिटीज के आम लक्षण होते हैं। और जिन लोगों को टाइप 1 डायबिटीज होती है उन लोगों को मतली, पेट दर्द उल्टी जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं।

 दोस्तों यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति बहुत ज्यादा चीनी से बनी चीजों का सेवन करने लगता है तो 45 मिनट के अंदर उसके शरीर में ग्लूकोज का स्तर काफी तेजी से बढ़ने लगता है। और अगले 2 घंटे में ग्लूकोज का यह स्टार धीरे-धीरे घटते हुए फिर से अपने सामान्य लेवल पर पहुंच जाता है। और यदि जिन लोगों को ब्लड शुगर हाई रहने की समस्या पहले से होती है। तो उन लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 

दोस्तों डायबिटीज का असर इंसान की आंखों पर भी पड़ता है जिसकी वजह से आंखों की रोशनी से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं।

यदि किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है तो यह टाइप  1 या टाइप 2 डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। इसलिए इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डायबिटीज के मरीजों की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने लगती है। जिस वजह से शरीर के घाव नहीं भरते हैं। और संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

Letsdiskuss

 

 


3
0

');