Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा
Occupation | पोस्ट किया
आनर के पत्तों की चाय बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप अनार की पत्तीयाँ ले, 1कप बैनकेरी का रस,2चम्मच नीबू का रस पुदीने के पत्ते, 1चम्मच आइस टी पाउडर और 2- 3 बर्फ के टुकड़े।
अब यहाँ पर सबसे पहले पुदीने के पत्तों और आनर की पत्तियों कों पानी मे डालकर उबाल ले। उसके बाद उसमे 1 कप बैनकेरी का रस, 1चम्मच आइस टी पाउडर और 2चम्मच नीबू का रस मिक्स कर ले और फिर उसमे बर्फ के 2-3टुकड़े डाल दे इस तरह से आनर के पत्तों की आइस टी बन कर तैयार हो जाती है।गर्मी के दिनों मे आइस टी बनाकर पी सकते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको यहां पर अनार के पत्तों से चाय बनाने की विधि बताइए जिसे बनाना बहुत ही आसान होता है और यह हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होती है।
अनार के पत्तों की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लेना है अब गर्म हुए पानी में एक चम्मच अनार के पत्तों का पाउडर मिलाना है अब इसे एक कप में छान लेना है और थोड़ा सा इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए शहद मिला लेना है। इस तरह अनार के पत्तों की चाय बन कर तैयार हो जाती है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
वैसे तो आप सब ने सुना होगा कि अनार खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।लेकिन आज हम अनार के पत्तों की चाय बनाने के बारे में जानेगे ।
अनार के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से खांसी की समस्या दूर होती है। सबसे पहले आपको अनार की कुछ पत्तियों को लेना होगा। इसके बाद इन पत्तियों को साफ पानी से धो लेना चाहिए । धोने के बाद इन्हेंपानी में उबाल लें.इसके बाद इस उबले हुए पानी को कम से कम दिन में दो से तीन बार सेवन करें। इससे आपकी खांसी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी।
0 टिप्पणी