सूखे टमाटर को कैसे स्टोर करें
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
सबसे पहले 10-12टमाटर ले और उसको साफ पानी से धो कर कपडे से पोछ ले, अब सारे टमाटर को पतले पतले आकार मे काट ले और किसी बड़े बर्तन मे कटे हुये टमाटर को रख ले और धुप मे 3-4दिन टमाटर को सुखवा ले। ज़ब टमाटर अच्छे से सुख जाये तो मिक्सर जार ले और उसमे सूखे हुये टमाटर को डालकर पीस कर टमाटर का पाउडर बना ले इस तरह से टमाटर का पाउडर बन कर तैयार हों जाता है, आप चाहे तो टमाटर के पाउडर को किसी डिब्बे स्टोर करके महीनो तक चला सकते है, ज़ब आपके घर टमाटर ना हों तो आप सब्जी बनाते है तो उसमे टमाटर के पाउडर का डाल सकते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप टमाटर का पाउडर कैसे बना सकते हैं और इसका पाउडर बनाकर आप सब्जी का स्वाद और अधिक बढ़ा सकते हैं।
टमाटर पाउडर बनाने की विधि
टमाटर का पाउडर बनाने की विधि सबसे पहले आपको टमाटर को अच्छी तरीके से धो लेना है टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक थाली में सूखने के लिए रख देना है। अब सूखे हुए टमाटर को ब्लेंडर में डालकर पीस लेना है अब पिसे हुए टमाटर को 24 घंटे के लिए धूप में डिहाइड्रेट होने के लिए रख देना है इसके बाद जब पाउडर सूख जाए तो इसे एक एयरटाइट कंटेनर डिब्बे में भरकर रख दे ताकि आप इस पाउडर को ज्यादा दिन तक इस्तेमाल में ला सके।
0 टिप्पणी