Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया | शिक्षा


बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करें ?


2
0




Occupation | पोस्ट किया


बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है कि आप बच्‍चो क़ो पढ़ने के तरीके को समझाये,बहुत से बच्‍चे चुपचाप रहकर मन ही मन पढ़ते हैं। कुछ बच्‍चे बोल बोल कर पढ़ते हैं,साथ ही बहुत से बच्‍चे चाहते हैं कि वो अपने विषय को एक- दूसरे के साथ बैठकर पढ़े। इसके बाद आपके बच्‍चे को जिस तरह से समझ आता है आप अपने बच्‍चे को उसी तरह से पढ़ा सकते है, इस तरीके क़ो अपनाकर बच्चे अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।

Letsdiskuss


1
0

Teacher | पोस्ट किया


ज्ञान सफलता की वह कुंजी है जिसे कभी भी कोई चुरा नहीं सकता और आपसे कभी भी कोई व्यक्ति छीन नहीं सकता | लेकिन वर्तमान समय में बच्चे इसकी अहमियत को भूलते जा रहे है और अपने भविष्य की नीव रखने में असमर्थ होते जा रहे यही वजह है की आज के बच्चों को पढाई के लिए प्रेरित करना पड़ता है, और हमें ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ़ने पढ़ते है की बच्चों को पढाई के लिए कैसे प्रेरित करें |
Letsdiskuss (courtesy-Clipart Library)

बच्चों को पढाई के लिए प्रेरित करने के कुछ उपाय -

1- पढाई का महत्व समझाएं -
हमेशा देखा जाता है हर पेरेंट्स अपने बच्चों को बताते है उन्हें स्कूल जाना चाहिए, सारा काम समय पर करना चाहिए ऐसे ही उन्हें बच्चों को पढाई का महत्व भी समझाना चाहिए और समय समय पर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए और बताना चाइये कैसे भविष्य में यह पढाई उन्हें हर काम के योग्य बनाएगी |

(courtesy-Young Parents)
2- डिसिप्लिन सिखाएं –
डिसिप्लिन के बिना ना तो पढ़ाई करना संभव है और ना ही बेहतर लाइफ बनाना , इसलिए ऐसे में बच्चों में बचपन से ही अनुशासन विकसित करना जरुरी है और उन्हें बटांना जरुरी है कि हर काम वक़्त पर करने से ही आप जीवन में आगे बढ़ते जायेंगे |

3- पढ़ने में इंटरेस्ट बढ़ाएं उनके मन में इच्छा शक्ति जगाएं –
बच्चों को शुरू से ही किताबों की और ध्यान लगाना सीखाना होगा और बताना होगा पढाई एक ऐसी चीज़ जो कभी भी ज़ोर जबरदस्ती में नहीं की जा सकती इसके लिए आपको खुद से अभ्यास करना होगा और मन में इच्छा शक्ति जगानी होगी |


1
0

| पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है कि ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जो पढ़ाई ना करने के लिए बहाना खोजते रहते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

यदि आपका बच्चा पढ़ने के लिए बैठता है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो आप पढ़ाई करते वक्त बच्चे के साथ बैठे उसे मोटिवेट करें यदि आप पढ़ाई करते वक्त बच्चे के साथ बैठते हैं तो पढ़ाई करने में बच्चे का मन लगता है।

बच्चों को पढ़ाने के लिए एक समय निर्धारण कर लीजिए ताकि समय पर पढ़ाई पूरी की जा सके।

Letsdiskuss


1
0

');