बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करे ?

A

| Updated on November 22, 2022 | Education

बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करे ?

5 Answers
604 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 16, 2019

बचपना किसी के लिए भी वह समय होता है जब वह सब कुछ सीखता है. क्योंकि बचपन में हमें जो शिक्षा दी जाती है वही हमारे संस्कार बनते हैं | बचपन में हमें अच्छे और बुरे का फर्क बताया जाता है |बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति जगाने में सब से सहायक बात होती है कि उन्हें उन की क्षमता, स्तर व उन की पसंद की किताबें पढ़ने के लिए दी जाए. जिस से उन की पढ़ने में रुचि बनी रहे और वे बोर हो कर पढ़ना न छोड़ दें | जब बच्चों को उन की क्षमता से बढ़ कर किताबें पढ़ने के लिए दी जाती हैं. तो वे उन्हें ठीक से न पढ़ पाने पर हतोत्साहित हो जाते हैं, डर जाते हैं और फिर पढ़ने से कतराने लगते हैं |
इसलिए उन्हें प्रेरित करने के लिए ऐसी पुस्तकें दी जानी चाहिए जिन्हें वे पढ़ सकें व आसानी से समझ सकें बच्चों को पढ़ाने के लिए एक समय निर्धारित किया जाए ताकि बच्चा उतने ही समय तक पढ़े जितने समय तक उसका पढ़ने का मन करें |क्योंकि अगर बच्चे को सारा दिन पढ़ने को कहां जाएगा तो वह बच्चा ज्यादा गुस्सैल और जिद्दी बन जाएगा| बच्चे को पढ़ने के साथ-साथ कार्टून आदि देखने दे. क्योंकि कार्टून देखने से बच्चों का दिमाग खुलता है और थोड़ा आनंद महसूस करते हैं| उसके बाद आप चाहे तो फिर अपने बच्चे को दोबारा से पढ़ने के लिए बोल सकते हैं इसके बाद बच्चे का पढ़ाई में भी मन लगेगा| लेकिन आपको बच्चे के लिए एक समय सीमा पढ़ने के लिए निर्धारित करनी होगी.
1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 8, 2022

अक्सर ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जो पढ़ाई करने से जी चुराते आते रहते हैं। पढ़ाई करने के वक्त यहां वहां चले जाते हैं। ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने बच्चों को बैठाकर अच्छे से पढ़ा सकते हैं।

बच्चों को चॉकलेट पसंद होती है इसलिए उन्हें चॉकलेट देने का वादा करके आप उन्हें बैठाकर अच्छे से पढ़ा सकते हैं। क्योंकि चॉकलेट की चाहत में बच्चे आपकी हर बात मान सकते हैं।

यदि आपके बच्चे का कोई फेवरेट गेम या शो है तो आप उन्हें पढ़ाई करने के बाद गेम खेलने का वादा दे सकते हैं। क्योंकि वीडियो गेम बच्चों को खेलना बहुत पसंद होता है। ऐसे में वे बैठ कर अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं।Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 21, 2022

अक्सर बच्चो के माता -पिता बच्चो को अच्छे अंक लाने के लिए उन्हें जबरजस्ती दिनभर पढ़ाई करने के लिए बैठाये रहते है जो कि यह तरीका बिल्कुल गलत है बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए माता -पिता को हमेशा इस तरह से कहें कि आपने आज स्‍कूल में क्‍या किया,कौन सी क्‍लास में क्‍या पढ़ाया गया अपने स्कूल मे पढ़ाई के अलावा दोस्तों के साथ मस्ती किये कि नहीं यदि आप इस तरह से बच्‍चे से पूछेंगे तो बच्‍चे पर कभी भी नंबरों का दबाव नहीं बनेगा।और ना ही उस पर नंबर लाने का मानसिक तनाव भी नहीं होगा और आप मज़ाक मस्ती करते करते अपने बच्चे को पढ़ाई के प्रेरित भी कर सकते है,और उसके नंबर भी अच्छे आएंगे।

Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 21, 2022

दोस्तों आज के आधुनिक समय में पढ़ाई बहुत जरूरी है। पर बहुत से माता पिता अपने बच्चों पर पढ़ाई को लेकर दबाव डालते हैं। जिससे बच्चों के मन में दबाव पड़ता है और बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता। आज हम आपको बताएंगे कि बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करें। बच्चों को कभी भी पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं डालना चाहिए। बच्चा जैसे पढ़ाई करना चाहता है उसे वैसे ही पढ़ाई करने देना चाहिए। यदि बच्चा खुश होकर पढ़ाई करेगा तो वह अच्छे से पढ़ लेगा और उसका रिजल्ट भी अच्छा आएगा।

Loading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 22, 2022

हर माता-पिता की ख्वाहिश होते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में अब्बल हो। वे उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे स्कूल में एडमिशन से लेकर हर जरूरी सुविधा का ख्याल रखते हैं। स्कूल के साथ-साथ देवघर में भी अच्छा माहौल देने की कोशिश करते हैं बच्चों को चॉकलेट पसंद होती है इसलिए उन्हें चॉकलेट देने का वादा करके आप उन्हें बैठाकर अच्छे से पढ़ा सकते हैं। क्योंकि चॉकलेट की चाहत में बच्चे आप अपनी हर बात मान लेते हैं बच्चे को पढ़ने के साथ-साथ कार्टून देखने हैं क्योंकि कार्टून देखने से बच्चों का दिमाग बढ़ता है।

Loading image...

1 Comments