भारतीय वायु सेना का नाम सुनते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता हैं, क्योंकि भारतीय वायु सेना ने देश के लिए हमेशा से ही अपने लड़ाकू विमानों की क्षमता दिखा कर अपनी काबिलियत को साबित किया हैं| उससे भी ज्यादा ख़ास बात जिस तरह से भारत की बेटियों ने वायु सेना में विमान को उड़ा कर अपना परचम लहराया हैं वह काबिले तारीफ़ हैं|
Loading image... (courtesy -indianairforce)
भारतीय वायु सेना के बारे में कुछ बातें -
- group x में ज्वाइन होने के लिए आपको 12th पास होना जरुरी हैं और आपके कम से कम 50% marks होने चाहिए, साथ ही आपके पास Physics, Maths जैसे सब्जेक्ट अनिवार्य हैं| साथ ही आपको बता दे की group x में अप्लाई करने के लिए उम्र सीमा 17 होनी चाहिए| group x में अप्लाई करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- group y में ज्वाइन करने के लिए आपके पास कम से कम 50 % मार्क्स होना अनिवार्य हैं, जिसके लिए समय सीमा 17 से 21 वर्ष होना जरुरी हैं|
- वायु सेना को ज्वाइन करने के लिए आपको NDA की परीक्षा देनी पड़ती हैं,और NDA एक विशेष अवसर प्रदान करता है जो लोग Indian Air Force में जाना चाहते है वे NDA को Qualify करने के बाद Indian Air Force में अपना भविष्य बना सकते हैं|
- NDA की परीक्षा पास करने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू देना होता हैं|