Occupation | पोस्ट किया
रियल लाइफ कैसी थी तारक मेहता के नट्टू काका एक्टर घनश्याम नायक की ?
आइये जानते है तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल मे नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल लाइफ के बारे मे उनका रियल का नाम घनश्याम नायक है वह कुछ सालो से 74 वर्ष की उम्र मे ही उनको कैंसर बीमारी से पीड़ित हो गये थे। उनका इलाज चल रहा था फिर भी वह बीच -बीच मे तारक मेहता उल्टा चश्मा टीवी सीरियल मे आकर नट्टू काका का रोल निभाते हुये नज़र आते थे लेकिन कुछ दिनों से उनकी हालत बहुत गभीर होने के वजह से वह तारक महेता उल्टा चश्मा टीवी सीरियल और लाखो फैंनस को छोड़ कर 3 अक्टूबर 2021 को शाम के5 बजे उनका निर्धन हो गया और वह इस दुनिया के हर एक फैंनस को अकेला छोड़ कर चले गये। इस बात की खबर तारक मेहता की टीम को पता लगा उनके लिये बहुत ही दुख हुआ क्योंकि वह टीवी सीरियस काम जरूर करते थे लेकिन एक साथ एक दूसरे के प्रति आदर,प्यार भी काफ़ी था वो भी नट्टू काका यानि घनश्याम नायक उम्र काफ़ी बड़े थे इसलिए तारक मेहता उलटा चश्मा के उनके टीम के सभी लोग उनका सम्मान करते थे।
0 टिप्पणी