भारत द्वारा पाकिस्तान जाने वाली नदियों क...

R

| Updated on February 23, 2019 | News-Current-Topics

भारत द्वारा पाकिस्तान जाने वाली नदियों का पानी रोकना पाकिस्तान को किस तरह प्रभावित करेगा ?

1 Answers
842 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on February 23, 2019

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर से बिगड़ चुके है। पुरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है और उस से सारे रिश्ते ख़त्म करने की बाते हो रही है। कुछ लोगो ने तो पाकिस्तान के साथ जो जल संधि हुई है 1960 में उसे भी तोड़ देने का समर्थन किया है और इसी लिए यह जानना बेहद जरूरी है की क्या ऐसे कदम से पाकिस्तान को कोई फर्क पडेगा?


Article image सौजन्य: जी के टुडे


भारत की और से पाकिस्तान में बहनेवाली 6 नदियाँ है जिस में झेलम, चिनाब, रावी, सतलज, बियास और सिंधु शामिल है। जलसंधि के अनुसार भारत इन में से तीन नदियाँ के पानी का पूरा इस्तेमाल करता है और बाकी की तीन नदियों के पानी से ६ प्रतिशत पानी का इस्तेमाल करता है। यही तीन नदियों के पानी की वजह से पाकिस्तान के पूर्व पंजाब और बलूचिस्तान में कृषि संभव होती है।

अगर इन नदियों के पानी के बहाव को बदल दिया जाए तो पाकिस्तान के इन क्षेत्रो की कृषि पुरे रूप से बर्बाद हो सकती है। हालांकि भारत के लिए इन नदियों के बहाव को बदलना या रोकना एवं जल संधि को तोड़ना इतना आसान नहीं है और इस के लिए काफी सारे कदम उठाने पड़ सकते है जिस में काफी समय और संसाधन लगाने पड़ सकते है।

0 Comments