| पोस्ट किया |
prity singh | पोस्ट किया
प्रश्नों का निर्माण उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए किया जाता है तथा ज्ञान संबंधी निर्मित किए जाने वाले प्रश्न पूर्व ज्ञान के आधार पर याद करने वाले एवं दिए गए तथ्य की पहचान वाले और प्रश्न के वर्गीकरण तुलना अंतर गनाना अशुद्धि पता करने वाले ज्ञानउपयोग के प्रश्न छात्र द्वारा ज्यादातर समझी गई बात के आधार पर नई परिस्थिति आने पर समाधान करने की क्षमता वाले तथा कौशलआत्मक प्रश्न मान चित्र बनाने से संबंधित होते हैं अपने विषय से संबंधित और चुनौतीपूर्ण प्रश्नों को पूछने में सक्षम होना सीखना एक महत्वपूर्ण कौशल है क्योंकि यह विद्यार्थियों के चिंतन को प्रेरित करता है और उनके उत्तर उपयोगी जानकारी की एक श्रृंखला और उनके ज्ञान तथा वर्तमान विचारों की समझ प्रदान करता है ऐसे प्रश्न पूछना महत्वपूर्ण है जिससे विद्यार्थी सिद्धांत और अपने अनुभव को जोड़ दोगे कर सके और स्वयं अपेक्षित हल को निकालकर वर्ग विषय में घर समाज विकसित कर सके ऐसा करने के लिए आपको प्रश्न पूछने की कौशल का रचनात्मक और गतिशील तरीकों से करने में सक्षम होना चाहिए प्रश्न पत्र निर्माता को प्रश्न पत्र बनाते समय उत्तर की रूपरेखा अलग से बना लेनी चाहिए जिससे उत्तर तालिका बनाने में सहायता मिलती है प्रत्येक प्रश्न के ऊपर बिंदु के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए जाए जिनका योग पूरे बनाने के लिए निर्धारित अंकों के बराबर होता है प्रश्न पत्र निर्माण के अंतिम चरण में एक बार पुण प्रश्नबार विश्लेषण कर लेना चाहिए जिससे यह ज्ञान हो सकेगा कि प्रश्न पत्र निर्माण से पहले निर्धारित किए गए समस्त बिंदुओं का समावेश हो चुका है
0 टिप्पणी