शेयरों में निवेश कभी भी जल्दबाज़ी में मत कीजियेगा।
इस मार्केट में 99℅ लोग पैसा गवाते ही हैं।
बाकी बचे 1℅ जो पैसा बनाते भी हैं, उनमे से 30℅ अंधरे में तीर छोड़ते हैं।
शेयर मार्केट में "value इन्वेस्टर" बोहोत सोच समझ के पैसा लगाने वालों कल कहा जाता है, जो कि कंपनी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उसमें पैसे डालते हैं।
शेयर्स में शुरू शुरू में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए। moneycontrol.com पर जाके pe ratio देखना चाहिए अगर वो 12 के ऊपर हो तो शेयर खरीद लेना चाहिए, और 28 का होने पर तुरंत बेच देना चजिये!
उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए।
जब पूरा मार्किट खरीद रहा हो, बेचना फायदेमंद हो सकता है और विपरीत भी।
अख़बारों और टीवी पर सुनके कभी इन्वेस्ट मत कीजियेगा।शेयर मार्केट में निवेश करने का सबसे बेहतरीन मौका वैश्विक एवं घरेलू उथल पुथल से शेयर का प्राइस बहुत कम हो जाता है।
जल्दबाजी में आके शेयर बाजार में पैसे कभी नही डालने चाहिए।ऐसा करने पर आपका मनोबल टूटता है और आप कमाई के एक बहतरीन स्त्रोत से परे हो जाते हैं।

