अगर कही घूमने जायें तो होटल का कमरा बुक करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


अगर कही घूमने जायें तो होटल का कमरा बुक करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें?


4
0




| पोस्ट किया


यदि आप कहीं भी घूमने जाते हैं तो होटल बुकिंग अवश्य करते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप होटल की बुकिंग करते हैं तो इसके पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आगे चक्कर आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

जब भी आप होटल बुकिंग करें तो एडवांस में बुकिंग करें ताकि आपको बुकिंग को लेकर कोई दिक्कत ना हो।

अब जब भी होटल बुक करें तो ऑनलाइन होटल बुकिंग ना करें बल्कि ऑफलाइन होटल बुकिंग करें ।

जब होटल बुकिंग करने जाएं तो मोल भाव अवश्य करें क्योंकि होटल वाले पहले कीमत अधिक बताते हैं और जब आप मोल भाव करेंगे तो वे होटल के रूम की कीमत कम कर देते हैं।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


अगर कोई व्यक्ति कहीं बाहर घूमने गया है और उसे होटल बुक करना है तो उसे अनेक प्रकार की चीजों को ध्यान रखना चाहिए जैसे - उस होटल का मैनेजमेंट कैसा है, होटल की फीस कितनी है, होटल में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं, होटल की कौन सी लोकेशन अच्छी है आदि। अगर कोई व्यक्ति कभी भी होटल का कमरा बुक करता है तो उसे होटल का रिज्यूम अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। नहीं तो बाद में कई सारी समस्याएं आती है।Letsdiskuss


2
0

interior designer | पोस्ट किया


फैमिली के साथ बहार घूमना फिरना किसको नहीं पसंद, यह सबको अच्छा लगता है | इसके लिए आप घूमने से जुड़ी सारी जरुरी बातों पर गौर भी करते होंगे लेकिन क्या इन जरुरी बातों में होटल का चुनाव करने जैसी जरुरी तैयारी भी शामिल होती है? बाहर जाने के लिए होटल की जरुरत तो पड़ती ही है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसे कम बजट वाला अच्छा और बेहतरीन होटल मिलें | इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसनस इ टिप्स के बारें में बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी होटल का चुनाव कर सकते है |

Letsdiskuss (courtesy-Chandigarh Metro)
1. होटल की लोकेशन –
आजकल गली-गली में होटल खुल गए हैं, अगर आप कही भी घूमने जाए तो आपको कही भी कोई भी आसानी से होटल मिल जाता है | ऐसे में होटल का रूम बुक करते समय आप ये जरूर देखे कि आपके होटल की लोकेशन क्या है और वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलना आसान है या नहीं?

2. होटल के रिव्यू जरूर पढ़ें –
आजकल होटल में ऑनलाइन बुकिंग करना बहुत आसान हो गया हैं। ऐसे में होटल के रिव्यू भी बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं इसलिए बुकिंग करने से पहले होटल की सर्विसेज से जुड़े रिव्यू जरूर पढ़ लें |

3. पार्किंग की सुविधा –
अगर आप अपनी गाड़ी से दूसरे शहर घूमने जाएँ तो होटल का रूम बुक करते समय वहां की पार्किंग सर्विस के बारे में भी जानकारी ले लें कही आपको बाद में परेशानी न हो |

4. नाइट स्टे से जुड़ी जानकारी लें –
होटल में नाइट स्टे के लिए रूम बुक कराने पर अक्सर सुबह का नाश्ता होटल की तरफ से ही होता है लेकिन फिर भी आप इस बारे में बात करके स्पष्ट जानकारी ले लें और पता करें कि ब्रेकफास्ट का कोई एक्स्ट्रा चार्ज है या नहीं और इसका कोई निश्चित समय है या नहीं? यह जानने से होटल वाले भी सतर्क रहते है की ग्राहक जागरूक है |
5. होटल चार्जेज को लेकर मोल-भाव करें –
अक्सर बड़ी होटल देखकर आप किसी तरह का मोल भाव करने में संकोच करते होंगे लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर होटल पहले ज्यादा कीमत बताते हैं इसलिए बहुत जरुरी है कि आप मोल भाव कर लें |


2
0

Occupation | पोस्ट किया


यदि आप कही शिमला, गोवा घूमने के लिए जाते है तो रुकने के लिए होटल मे कमरा बुक करते है तो कमरा बुक करते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान रखे -

•होटल मे कमरा बुक करने से पहले होटल मे रिव्यू अच्छे से पढ़ ले रिव्यू मे होटल के सर्विस की पूरी जानकारी दी रहती है तभी आप होटल मे रुकने के लिए कमरा बुक करे।

•कही घूमने जाये तो होटल का कमरा बुक करने से पहले कमरे मे साफ -सफाई जरूर देख ले, ज़ब साफ -सफाई कमरे मे हो तभी रुकने के लिए कमरा बुक करे।
Letsdiskuss


1
0

');