क्या आप जानते हैं कि नीला गुलाब कहां पाया जाता है हम आज हां पर आपको बताएंगे कि नीला गुलाब सबसे पहले सन 2009 में जापान में उगाया गया था कहते हैं कि इसके पहले नीला गुलाब नहीं पाया जाता था। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसके ऊपर संशोधन करना प्रारंभ कर दिया है और उनका कहना है कि वह बहुत ही जल्द नीले गुलाब की प्रजाति को उगाने में सफल हो जाएंगे। नीला गुलाब जीनस रोजा का एक फूल है हम आपको बता दें कि नीले गुलाब का प्रयोग अक्सर रहस्य या असंभव को प्राप्त करने के प्रतीक के रूप में किया जाता है।Loading image...
| Updated on September 28, 2022 | Education
नील गुलाब किस देश मै पाया जाता है?.
@setukushwaha4049 | Posted on September 26, 2022
आज तक हम लोगो ने सिर्फ लाल गुलाब ही देखा है, हमने आज से पहले नीले गुलाब ना तो देखा और ना ही नीले गुलाब के बारे मे कभी सुने, आखिर नीला गुलाब किस देश मे पाया जाता है? तो चलिए हम आज आपको बताने कि कोशिश करते है कि नीला गुलाब जापान देश मे पाया जाता है। जापान मे किसान लोग 1-2एकड़ खेत मे नीला गुलाब लगाकर खेती करते है, नीले गुलाब वैलेंटाइनडे मे बहुत ही मँहगे बिकते है 1 नीले गुलाब का बुके 100₹बिकता है और वही शादी, पार्टी मे डेकोरेशन के लिए 300-400 प्रति किलो बिकता है।Loading image...
नीला गुलाब सबसे पहले जापान में उगाया गया था। जिसका सबसे पहले नाम दुनिया में सनटोरी ब्लू रोज एप्लाज रखा गया था। जिसे आमतौर पर हम नीला गुलाब कहते है। फूलों की भाषा में नीले गुलाब का अर्थ यह होता है कि किसी के "सपने सच होना" । यह फूल बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। जिसे 2009 में जापान देश द्वारा उगाया गया था। यह संदेश देने का प्रतीक माना जाता है।Loading image...
अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादातर सफेद गुलाब, पिंक गुलाब, रेड गुलाब ही देखने को मिलते हैं लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर नीला गुलाब पाया जाता है जापान एक ऐसा देश है जहां पर सबसे पहले नीला गुलाब 2009 में उगाया गया था और इसका नाम सनटोरी ब्लू रोज एप्लाज रखा गया था। और इसे हम नीला गुलाब के नाम से जानते हैं और इसे संदेश देने का प्रतीक माना जाता है.। Loading image...