Others

किस महीने में कहाँ घूमने जा सकते है ?

R

| Updated on October 1, 2022 | others

किस महीने में कहाँ घूमने जा सकते है ?

3 Answers
447 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on August 5, 2019

जनवरी – जनवरी महीने के सर्द मौसम में आप अंडमान निकोबार की खूबसूरती का आनंद लेने जा सकते हैं। यह बहुत सुन्दर जगहों में से एक है |

Article image
फरवरी – फरवरी जैसे ठन्डे महीने में गुजरात की सैर आपको रोमांचित कर सकती है |

मार्च – आती हुयी गर्मी वाले इस महीने में आप कर्नाटक के इरुप्पू फाल्स जा सकते हैं। ये झरना कोडागू जिले में है और सैंकड़ों फुट की ऊंचाई से बहने वाला ये झरना देखकर आप मार्च की हल्की गर्मी को भूल जाएंगे।

अप्रैल – अप्रैल का महीना आते-आते गर्मी अपने पैर पसार लेती है। ऐसे में आप मेघालय की सैर पर निकल सकते हैं जहाँ ईस्ट काशी हिल्स पर बसे मेवलीनांग गाँव का रुख भी जरूर करें क्योंकि एशिया के इस सबसे साफ गाँव की शुद्ध हवा और शांत माहौल आपके मन को आनंदित कर देगा और इस गांव में जब आपको हरे पेड़ों से बने पुल मिलेंगे तो आप रोमांचित हो जायेंगे।


मई – मई की तपतपाती धूप से बचने के लिए अगर आप किसी ठंडे स्पॉट की तलाश में हैं तो आपकी ये खोज सिक्किम जाकर पूरी हो सकती है क्योंकि सिक्किम का डीजोंगू क्षेत्र आपको गर्मी से राहत दिलाने के साथ खूबसूरत अहसास भी कराएगा। ये जगह सेवन सिस्टर वाटर फॉल्स से घिरी है और उत्तरी सिक्किम का ये इलाका अपने खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है।


जून – सबसे गर्म महीनों में शामिल जून के महीने में राहत पाने के लिए आप हिमाचल प्रदेश का प्लान बना सकते हैं, जहाँ पहाड़ों से घिरी जगह मलाना है जो आपको तरोताजा कर देगी। इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की वादियां तो आपके मन को सुकून और शांति से भर ही देंगी।


जुलाई – गर्मी और बारिश के इस मिले-जुले मौसम में अगर आप बिजी रुटीन में से वक्त निकालकर सुहाने मौसम का लुत्फ़ लेना चाहे तो उत्तराखंड की पहाड़ियों पर स्थित वैली ऑफ फ्लॉवर्स का रुख कीजिये।


अगस्त – अगस्त के मौसम में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो आप लद्दाख जा सकते हैं |

सितम्बर – ट्रैकिंग का शौक पूरा करने के लिए आप इस महीने में उत्तराखंड का नाग तिब्बा ट्रैक चुन सकते हैं।

अक्टूबर – त्यौहारों की शुरुआत करने वाले इस महीने में आप राजस्थान के भरतपुर बर्ड सेंचुरी की सैर पर जा सकते हैं |

नवम्बर – नवम्बर की हल्की-हल्की ठण्ड में आपको पुष्कर की सैर का प्लान बनाना चाहिए। अक्टूबर के आखिरी दिनों से नवम्बर के शुरुआती दिनों तक चलने वाला पुष्कर मेला देखकर भी आप रोमांचित हो जायेंगे और यहाँ घूमने को बहुत से मंदिर और घाट भी है जो इस महीने में आपकी सैर को खुशनुमा बना देंगे।

दिसंबर – दिसंबर की ठण्ड और छुट्टियां आपको गोवा खिंच ले जाएँगी, जहाँ के खूबसूरत बीच और नज़ारें साल के इस आखिरी महीने की सैर में चार चाँद लगा देंगे और आप पूरे साल का स्ट्रेस भूल जायेंगे।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 29, 2022

आइये आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप किस महीने में कहां घूमने जा सकते हैं। जनवरी के महीने में आप अंडमान निकोबार घूमने जा सकते हैं, फरवरी के महीने में आप गुजरात घूमने जा सकते हैं, मार्च के महीने में आप कर्नाटक घूमने जा सकते हैं, अप्रैल के महीने में आप मेघालय की सैर कर सकते हैं। मई के महीने में सिक्किम घूमने जा सकते हैं। जून के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने जा सकते हैं। जुलाई के महीने में आप उत्तराखंड की वादियां देखने जा सकती हैं। अगस्त के महीने में आप लद्दाख घूमने का प्लान बना सकते हैं। सितंबर के महीने में आप उत्तराखंड घूमने जा सकते हैं। अक्टूबर के महीने में आप राजस्थान की सैर कर सकते हैं। नवंबर के महीने में आप पुष्कर की सैर कर सकते हैं और जब बात आती है दिसंबर महीने की तो आप इस महीने में गोवा की सैर कर सकते हैं।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 30, 2022

आप हर महीने अपनी फेवरेट जगह पर जा सकते हैं-जैसे - गोवा, राजस्थान, शिमला, हिमालय प्रदेश,ऊटी आदि। आप चाहे तो जुलाई के महीने में ऊटी जा सकते हैं क्योंकि, ऊटी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. इसके अलावा आप तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों को देखने का आनंद ले सकते हैं क्योंकि, यह पर्यटकों को बहुत ही पसंद आता है. दिसंबर के महीने आप गोवा जा सकते हैं। वहां के सुंदर नजारे सभी को पसंद आते हैं। आप चाहे तो तीर्थ स्थल पर भी जा सकते हैं जहां पर अनेक प्रकार के झील झरने , सुंदर वातावरण दिखाई देते है।Article image

0 Comments