इनकम टेक्स से बचने के कुछ इजी स्टेप?

| Updated on April 13, 2023 | Share-Market-Finance

इनकम टेक्स से बचने के कुछ इजी स्टेप?

2 Answers
701 views

@mayamkamanika1565 | Posted on December 29, 2017

इनकम टैक्‍स, केन्‍द्र सरकार का एक ऐसा टैक्‍स है जिसे देश भर में सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही चुकाते हैं। आयकर रिटर्न दाखिल करना काफी कठिन माना जाता है। ज्‍यादातर लोग आखिरी वक्‍त में ही टैक्‍स भरते हैं।

ढाई लाख रुपए तक की आय को आयकर से छूट मिली हुई है। आप सेक्‍शन 80C के तहत डेढ़ लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। इस धारा के अनुसार कई निवेशों जैसे- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), टैक्‍स सेविंग इक्विटी म्‍युचुअल फंड्स और टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए टैक्‍स बचाया जा सकता है। आप इस धारा के तहत होम लोन के मूल धन पर किए गए भुगतान को टैक्‍स छूट के दायरे में लाने का दावा कर सकते हैं। अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप ब्‍याज के भुगतान पर दो लाख रुपए तक की कटौती का दावा कर सकते हैं। या फिर अगर आपकी कंपनी आपको हाउस रेंट अलाउंस (HRA) देती है तो भी आप कटौती का दावा कर सकते हैं। HRA के लिए इन तीन में न्‍यूनतम का दावा किया जा सकता है:

नियोक्‍ता द्वारा दिया गया HRA , आपके द्वारा दिया जाने वाला वास्‍तविक किराए में बेसिक सैलरी का 10 प्रतिशत घटाने के बाद बची राशि और मेट्रो में रहने पर सैलरी का 50 प्रतिशत, गैर-मेट्रो शहरों में रहने पर वेतन का 40 प्रतिशत|

अगर आप रोजगार की वजह से किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो आप HRA और होम लोन, दोनों पर कटौती का दावा कर सकते हैं।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 13, 2023

सबसे पहले जानते हैं कि इनकम टैक्स किन लोगों को देना पड़ता है दोस्तों इनकम टैक्स उन व्यक्तियों को देना पड़ता है जिनकी सालाना कमाई ढाई लाख से अधिक होती है उसे इनकम टैक्स भरना पड़ता है ऐसे में यदि आप इनकम टैक्स भरने से बचना चाहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के द्वारा आप इनकम टैक्स की भरपाई करने से बस सकते हैं लेकिन यह स्कीम 60 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए है।

सुकन्या समृद्धि योजना यदि आपके घर पर 10 साल की उम्र या फिर 10 साल से कम उम्र की कोई बेटी है तो आप उसका खाता खुलवा कर आप उसके अकाउंट पर डेढ़ लाख रुपए हर महीने जमा कर सकते हैं जिससे आपको इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

Loading image...

और पढ़े- इनकम टेक्स क्या है?

0 Comments