A
| Updated on December 31, 2018 | news-current-topics
भारत और ईरान अपनी मुदरा में व्यापार करेंगे, बजाए डालर के। इसका क्या असर पड़ेगा।
2 Answers
552 views
K
@kandarpdave1975 | Posted on June 15, 2019
सौजन्य: खबर इन्फोईरान भारत से न सिर्फ रुपये में भुगतान लेगा पर काफी सारी चीजे भी खरीदेगा जिस से भारतीय अर्थतंत्र को काफी फायदा होगा। एक और डॉलर में भुगतान नहीं करना पड़ेगा और दूसरी और भारत की ईरान को निर्यात भी बढ़ेगी। इन फायदों को देखते हुए ही दोनों देश एक दूसरे से रुपये और वस्तुए में व्यापार करने को सहमत हुए है। इस का आनेवाले वक्त में दोनों देशो की इकोनॉमी पर अच्छा असर देखने को मिलेगा। भारत की क्रूड आयल की खपत बहुत ज्यादा है जो की उसे आसानी से ईरान से मिल सकता है और उधर ईरान को और बहुत सारी चीजे चाहिए जो की भारत उस को दे सकता है। इस से दोनों देशो के आपसी रिश्ते और गहरे होंगे और अर्थतंत्र को स्थिरता प्राप्त होगी।
0 Comments