Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


क्या अच्छा खाना, अच्छा पहनना ही जीवन कहलाता है?


14
0




| पोस्ट किया


अच्छा खाना—पीना और पहनावा ही जीवन है। जीवन का मतलब होता है, वंसुधरा यानि इस धरती के सुखों को हासिल करना। इसी के लिए इंसान और जानवर खाने के लिए संघर्ष करते है। लेकिन जैसे जैसे हम विकसित हो रहे हैं वैसे वैसे अच्छा खाना—पीन और पहनावा के ​अलावा एक अच्छा इंसान बनना जीवन है। इसलिए खाने के पीछे और फैशन के पीछे जरूरत से ज्यादा भागना जीवन नहीं होत है।Letsdiskuss


5
0


अच्छा खाना-पीना और अच्छे कपड़े पहनना ही जीवन नहीं कहलाता है खाने -पीने और अच्छे कपड़े पहन लेने से जीवन नहीं चल सकता है। यदि आप अच्छा जीवन जीना चाहते है, तो आपको अपने जीवन मे बहुत से अच्छे कार्यों को करने की जरूरत पड़ती है जैसे कि अच्छा जीवन जीने के लिए आपको शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी होता है,ताकि आपको हर चीज के बारे मे अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा, वही ज्ञान आगे चलकर जीवन मे दुसरे व्यक्ति को देंगे तो उनके काम आएगा। इसलिए हमारा मानना है कि अच्छा खाना पीना अच्छे कपडे पहन लेने से जीवन नहीं चलता है।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


अच्छा खाना अच्छा पहनना ही जीवन नहीं कहलाता है। इसके लिए भी हमें अच्छा खाने के लिए पहनने के लिए मेहनत करनी होगी यदि हम मेहनत नहीं करेंगे तो ना तो हम अच्छा खाना खा पाएंगे और ना ही पहन पाएंगे इसके लिए हमारे पास अच्छी नौकरी होनी चाहिए जिससे अच्छा पैसा कमा सके और अपने परिवार के सदस्यों को खुश रख सके। इसके लिए हमें शिक्षित होने की जरूरत है यदि हम शिक्षित होंगे तो अपना बिजनेस कर सकते हैं या गवर्नमेंट जॉब लग सकती है इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि बिना मेहनत के ना तो हम अच्छा खा सकते हैं और ना ही पहन सकते है।Letsdiskuss


5
0

');