क्या गोल्ड लोन लेना,व्यक्तिगत लोन लेने क...

logo

| Updated on August 16, 2023 | Education

क्या गोल्ड लोन लेना,व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल हैं ?

2 Answers
372 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on April 13, 2022

व्यक्तिगत लोन अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता हैl इसलिए व्यक्तिगत लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत होती है, जबकि गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है l गोल्ड लोन में वित्तीय संस्था आपके क्रेडिट स्कोर की जांच नहीं करती है l देश में कई लोग आज भी बैंकिंग सेवाओं के दायरे से बाहर हैंl ऐसे लोगों की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं हैl इन्हें चाहकर भी व्यक्तिगत लोन नहीं मिल सकताl लेकिन, इन्हें गोल्ड लोन मिल सकता हैl

  • सोने के बदले लोन लेने पर व्यक्तिगत लोन के मुकाबले ब्याज काफी कम चुकाना पड़ता हैl गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 10 फीसदी से शुरू होकर 15 फीसदी तक जाती हैं जबकि व्यक्तिगत लोन की ब्याज दरें 11-12 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक हैंl हालांकि हर बैंक या वित्तीय संस्था की दरें अलग-अलग हैं l
  • गोल्ड लोन पर ज्यादातर बैंक या वित्तीय संस्था प्रीपेमेंट चार्ज नहीं वसूलते हैं जबकि व्यक्तिगत लोन में प्री-पेमेंट चार्ज लगता है l ज्यादातर बैंक व्यक्तिगत लोन का प्री-पेमेंट करने पर प्री-पेमेंट चार्ज वसूलते हैं l

गोल्ड लोन के फायदे

1-गोल्ड लोन पर ब्याज दर पर्सनल लोन से काफी कम होती हैl

2-इसमें कम से कागजातों की जरूरत पड़ती हैl लोन भी जल्दी मिलता हैl

3- गोल्ड लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती हैl

4-गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नही होती हैl

5-गोल्ड लोन समय से पहले चुकाने पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लेते हैं l

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 13, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या गोल्ड लोन लेना व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल है तो जी हां गोल्ड लोन लेना व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल है क्योंकि जब आप गोल्ड लोन लेते हैं तो आपके पास केवल गोल्ड और कुछ डॉक्यूमेंट होना ही जरूरी है गोल्ड लोन में कुछ यह प्रोसेस में आपको लोन मिल सकता है और व्यक्तिगत लोन लेने के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और व्यक्तिगत लोन लेने के लिए लंबा प्रोसीजर करना पड़ता है।
Loading image...

0 Comments