Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया | शिक्षा


क्या गोल्ड लोन लेना,व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल हैं ?


0
0




| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या गोल्ड लोन लेना व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल है तो जी हां गोल्ड लोन लेना व्यक्तिगत लोन लेने की तुलना में सरल है क्योंकि जब आप गोल्ड लोन लेते हैं तो आपके पास केवल गोल्ड और कुछ डॉक्यूमेंट होना ही जरूरी है गोल्ड लोन में कुछ यह प्रोसेस में आपको लोन मिल सकता है और व्यक्तिगत लोन लेने के लिए बहुत से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और व्यक्तिगत लोन लेने के लिए लंबा प्रोसीजर करना पड़ता है।
Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


व्यक्तिगत लोन अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता हैl इसलिए व्यक्तिगत लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत होती है, जबकि गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है l गोल्ड लोन में वित्तीय संस्था आपके क्रेडिट स्कोर की जांच नहीं करती है l देश में कई लोग आज भी बैंकिंग सेवाओं के दायरे से बाहर हैंl ऐसे लोगों की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं हैl इन्हें चाहकर भी व्यक्तिगत लोन नहीं मिल सकताl लेकिन, इन्हें गोल्ड लोन मिल सकता हैl

  • सोने के बदले लोन लेने पर व्यक्तिगत लोन के मुकाबले ब्याज काफी कम चुकाना पड़ता हैl गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 10 फीसदी से शुरू होकर 15 फीसदी तक जाती हैं जबकि व्यक्तिगत लोन की ब्याज दरें 11-12 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक हैंl हालांकि हर बैंक या वित्तीय संस्था की दरें अलग-अलग हैं l
  • गोल्ड लोन पर ज्यादातर बैंक या वित्तीय संस्था प्रीपेमेंट चार्ज नहीं वसूलते हैं जबकि व्यक्तिगत लोन में प्री-पेमेंट चार्ज लगता है l ज्यादातर बैंक व्यक्तिगत लोन का प्री-पेमेंट करने पर प्री-पेमेंट चार्ज वसूलते हैं l

गोल्ड लोन के फायदे

1-गोल्ड लोन पर ब्याज दर पर्सनल लोन से काफी कम होती हैl

2-इसमें कम से कागजातों की जरूरत पड़ती हैl लोन भी जल्दी मिलता हैl

3- गोल्ड लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती हैl

4-गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नही होती हैl

5-गोल्ड लोन समय से पहले चुकाने पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लेते हैं l

Letsdiskuss


0
0

');