क्या इंडिया इन सुपर बाइक्स के लिए तैयार है। क्या हम इन्हे इंडिया में चला सकते है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | पोस्ट किया |


क्या इंडिया इन सुपर बाइक्स के लिए तैयार है। क्या हम इन्हे इंडिया में चला सकते है ?


0
0




Mechanical engineer | पोस्ट किया


शायद पूरी तरह से नहीं ! कारण हम सब जानते है, की अभी हमारा देश हम इन बाइक्स के पूरी तरह तैयार नहीं है । और अगर आप को लगता है की नहीं हम इन बाइक्स का प्रयोग कर सकते है. तो इन सब बातों की पूर्ति का सोच कर देखो, जवाब मिल जायेगा आप सबको!!!

१.) अपने परिवार को इन बाइक के लिए राजी करना, खरीदने के लिए बल्कि एक सवारी के लिए भी :- हम सब जानते है की हमारा परिवार पहले सुरक्षा और आराम और माइलेज देखता है। और ये बाइक इतनी महंगी और उच्च रखरखाव की होती है की सब कुछ बराबर हो जाता है । फिर परिवार को भरोशा दिलाना की जिंदगी सही सलामत रह सकती है क्युकी इनकी रफ़्तार सब कुछ साफ़ कर देती है.

२.) राइड के लिए फॅमिली को मनाना:- अब बात आएगी की हर बार पैरेंट को राजी करो राइड पर जाने से पहले। और वो न माने तो बार बार कोशिस जारी रखो, और लास्ट में वो मान भी जाये तो फिर मुड का क्या पता और सारा राइड का मजा ख़राब.।

३.) फॅमिली,समाज और दोस्तों के बीच नापसंद वाली फीलिंग को महसूस करना :- हम सब जानते है की हमारे देश में समाज सबसे पहले आता है । जिस दिन आप इसे लेंगे सब आपको बिलकुल अलग ही तरह से ट्रीट करने लगने, कोई कहेगा इतने की कार ले लेता तो सबके लिए हो जाती। दोस्त बोलेंगे एक बार दिखाई भी नहीं चले के लिए, पेरेंट्स कहेंगे अब तो मानमानी करने लगा है और पता नहीं क्या क्या और इन सब को देखते हुए आप इसका पूरा आनंद नहीं ले पाएंगे ।

४.) ये बाइक्स अभी तक पूरी तरह से भारत के लिए नहीं है :- इन बाइक्स को चलाने के लिए कर तरह के सेफ्टी उपकरण (सामान) की जरुरत होती है जो की अभी इंडिया में मिल पाना इतना आसान नहीं है जैसे की घुटनो के कवर, कोहनी के कवर, बैक के लिए कवर आदि।

और हमारी रोड से तो हर कोई वाकिफ है सर! कही भी ब्रेकर है कही भी गड्डे है और ऐसे में सुपर बाइक की राइड होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ! और भी किसी को लगता है तो ट्रैफिक पर नज़र डाल कर देखे और या फिर हमारे यहाँ मौजूद कुछ होनहार ड्राइवर जो किसी भी ट्रैफिक रूल को नहीं अपनाते तो फिर ऐसे में अगर आप राइड का फैसला लेते है तो आप अपनी लाइफ को रिस्क में डाल रहे है न की सुपर बाइक का असली आनंद!


ऐसे बहुत से कारण है जो इन्हे अभी देश में रोक रहे है! जैसे की :- फ्यूल, संरक्षण, स्पेयर पार्ट्स, सर्विस सेन्टर, पार्किंग में संरक्षण करना, लोगो से बचाके रखना, आदि |



8
0

');