क्या आज की पढ़ाई में इंटरनेट का कैसे इस्...

A

| Updated on April 20, 2023 | Education

क्या आज की पढ़ाई में इंटरनेट का कैसे इस्तेमाल किया जाए यह बताना बच्चों के लिए उचित नहीं है?

2 Answers
311 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 18, 2022

आज की पढ़ाई इंटरनेट मे करवाई जा रही है लेकिन इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती है, लेकिन यह बात बच्चो कों बताना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज कल के बच्चे सिर्फ ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करने के ज्यादा शौकीन है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से टीचर बच्चो कों 1 घंटे ही पढ़ाते है उस बीच वीडियो कालिंग पर टीचर की आवाज़ सही ढंग से नहीं आती है तो बच्चो का पढ़ाई मे बहुत नुकसान होता है। क्योंकि टीचरों काम है ऑनलाइन कोचिंग देकर वह अपना पैसा कामना जानते है लेकिन बच्चो इन सब बातो से अनजान होते है इसलिए उन्हें इंटरनेट की दिखावाये की पढ़ाई के पीछे छुपे काले रहस्य का सच बताना उचित होगा।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 20, 2023

आपने देखा होगा की वर्तमान समय ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि ऑनलाइन पढ़ाई करवाना बच्चों के लिए सही नहीं है ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त ज्यादातर बच्चे वीडियो गेम खेलने लगते हैं और माता-पिता को लगता है कि उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई नहीं करवाना चाहिए। ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों की सेहत के लिए भी हानिकारक होता है। इसलिए मैं सभी माता-पिता से अनुरोध करना चाहती है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर ही पढ़ाई करवाय।

Loading image...

0 Comments