वर्तमान समय में तकनिकी और गैजेट को लेकर सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों में इतनी प्रतियोगिता चल रही है कि पूछो मत | जहाँ देखो वहां एक दूसरे को बीट करने में लगे हैं | वैसे ही टेलीकॉम कंपनी है जो एक 4G एक 5G और ख़बरों के हिसाब से तो कुछ लोग 6G भी लाने वाले हैं | सब इसी दौड़ में लगे हैं, परन्तु इसके चलते लोग कुछ और नहीं सोच रहे |
आय दिन नया फ़ोन, नई स्कीम बस इसके सिवा और कुछ नहीं | लोग बहुत ही फास्ट जीवन जीने की तैयारी कर रहे हैं, पर इस जल्द बाज़ी में यूजर अपना ही नुक्सान कर रहें हैं |
Samsung और Huawei दोनों ही कम्पनी इस साल 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स लांच करने वाली है | 24 फरवरी को स्पेन के बार्सिनोला सिटी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कोंग्रस (MWC) 2019 में कुछ 5G स्मार्टफोन्स को पेश करने की बात भी की गई |
यूजर्स को जितनी जल्दी 5G नेटवर्क की है वहीं उनके लिए सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंता है | शोधकर्ताओं के अनुसार 5G नेटवर्क के आने से यूजर्स के डाटा को हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं।
(Courtesy : Dailyhunt )
शोधकर्ताओं के अनुसार "टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन (स्विट्ज़रलैंड) ETH और नॉरवे के सिनटेफ डिजिटल द्वारा जारी की हुईहुए एक रिसर्च में 5G नेटवर्क पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की | साथ ही 5G नेटवर्क पर फोन सुरक्षित तरीके से सेल्युलर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएगा।