अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऐसे में लोन बैंक लोन को माफ कर देते हैं लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है लोन लेते वक्त ही बैंक यह फिक्स कर लेते हैं कि लोन लेने वाले की मृत्यु होने पर यह लोन कौन चुकाएगा. इसके साथ ही लोग ऐसे लोन पर इंश्योरेंस कवर ले लेते हैं. ऐसी हालत में बैंक सीधे इंश्योरेंस कंपनी से अपनी बकाया लोन को वसूल लेती है. इसके अलावा बैंक चाहें तो लोन के कुल अमाउंट के बराबर कोई संपत्ति जैसे सोना, जमीन, घर या प्लॉट, शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) गारंटी (जो गिरवी रखा गया था) उससे भी बैंक कर्ज वसूल सकती है.
Loading image...
और पढे- आधार कार्ड पर लोन लेने वाला व्यक्ति कर्जा नहीं चुकाता है तो बैंक क्या करेगा?