क्या सीरिया पर अमेरिका द्वारा किया हमला ...

| Updated on April 16, 2018 | News-Current-Topics

क्या सीरिया पर अमेरिका द्वारा किया हमला सही है ?

2 Answers
543 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on April 16, 2018

नमस्कार दलबीर जी ,आपके सवाल का जवाब है ,नहीं क्योकि जो हुआ वो सही नहीं है, हमले कैसे सही हो सकते है? हमला कही भी हो ,होता नुक्सान का ही प्रतीक है तो ये सही तो बिलकुल नहीं है |

यह सीरिया में अभी बहुत जटिल है सीरिया की सेना (बशर की सेना), अल-बगदादी (विद्रोही सेना), अमेरिकी सहयोगी, रूस की सेना, कुर्द और कई और स्थिति का उपयोग करने की कोशिश कर रहे आईएसआईएस और परोक्ष रूप से अस्थिर कर रहे हैं। अमेरिका यह सुनिश्चित कर रहा है कि सीरिया की सेना और आईएसआईएस सेना लगातार लड़ते रहेंगी। श्री ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि आतंकवादी तो आतंकवादी हैं ...

उन्होंने ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन क्यों किया?

मैं मानती हूं कि सीरिया के राष्ट्रपति को अपने ही लोगों की हत्या के लिए एक हस्तक्षेप की आवश्यकता है, लेकिन सीरिया को हमले की जरूरत नहीं है आत्म-घोषणा की जा रही पुलिस बनकर, अमेरिका अपनी साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करता है रूस और ईरान सीरिया का समर्थन जारी रहेगा और यह अमेरिका / यूरोप और रूस / ईरान के बीच अप्रत्यक्ष युद्ध का एक प्रॉक्सी युद्धक्षेत्र बन जाएगा।

मुझे यह भी लगता है कि ट्रम्प ने लोगों को अपनी घरेलू घरेलू समस्याओं से विचलित करने के लिए यह कार्य किया था।

Loading image...

0 Comments
S

@satindrachauhan2730 | Posted on April 18, 2018

Loading image...रुचिका जी, मैं आपकी बात से सहमत हु की हमला किसी भी हालत को काबू मैं करने के लिए एक मात्र रास्ता नहीं है| लकिन अमेरिका ने जो भी किया वो मेरे हिसाब से टिक है बसर को यह समझना चाइये की रासायनिक हतियारो से किसी का भला नहीं होगा | आज सभी देश सिर्फ अपने आप को परमाडू सकती देश और दूसरे बड़े बड़े हतियारो से लेस्स देश बनाना चाहते है, ताकि विश्व मैं उनका भी नाम हो सके लकिन किसी को ये नहीं पता की इसके पीछे होने वाला खर्चा देश को और पीछे करता है जिससे देश की जनता को बाकि चीज़ो के लिए सोचना पड़ता है और देश में अलग अलग समाज जनम ले लेते है |

आपने बात की अमेरिका ने टिक किया या नहीं तो मैं बोलूंगा बिलकुल टिक किया, अगर आपको पता हो तो सीरिया रासायनिक हतियारो को बड़ी जोरो सोरो से बनाने मैं लगा है, जिसके कारन वो अपने देश की जानता की जान की भी नहीं सोच रहा | एक हफ्ते पहले मैं सुबह उठा तो न्यूज़ मैं देखा की सीरिया मैं किसी जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिससे सबसे ज्यादा बच्चे और महिला प्रभावित हुई, बच्चे तड़प तड़प कर मर रहे है और मीडिया सिर्फ अपनी TRP न्यूज़ मैं बिजी है | आप सोचो अब अगर अमेरिका ऐसी चीज़ो को रोकने के लिए ये कदम उठा भी रहा है तो कोई गलत नहीं है, ये अभी तो सिर्फ सीरिया मैं धीरे धीरे दुनिया भर मैं बढ़ जाएगा तब क्या करेंगे | इस हमले से सिर्फ एक देश नहीं बल्कि पूरा विश्व जुड़ा है अगर एक को छोड़ दिया गया तो कल दूसरा भी यही करेगा और धीरे धीरे पूरा विश्व |


मानता हु अमेरिका का ये निर्णय विश्व को विश्व युद्ध की और ले जा रही है क्युकी दोनों महासक्ति अब एक दूसरे के सामने आ रही है | लकिन इसे रोकने के लिए सब देशो को एक होकर समाधान निकलना पड़ेगा जो लगता है जल्दी होगा भी | क्युकी अभी सभी देशो की नज़र इसी पर है .Loading image...


0 Comments