| Updated on December 19, 2022 | Health-beauty
कोई घरेलु नुस्खा बताइये जिससे आँखों के dark circle कम हो जाये ?
@kanchansharma3716 | Posted on August 10, 2018
लड़कियां अपनी skin को लेकर काफी फिकरमंद होती हैं | अक्सर आँखों के नीचे आने वाले dark circle को लेकर | अगर आपकी आँखों ने नीचेdark circle अधिक होते हैं, तो आपका चेहरा अच्छा नहीं दिखता | हर रोज तोपार्लर नहीं जाया जा सकता | वैसे भीआपको एक बात साफ़ साफ़ शब्दों में बता दें, आप अपने चेहरे का facial करवाते हैं, तो आपकी skin glow करती हैं, साफ़ होती हैं परन्तु आपकी आँखों के नीचे के dark circle हटते नहीं हैं |
आप use किये हुई tea beg पानी में डाल कर रखें और फिर उस पानी में छोटे-छोटे cotton के ball डालें, इसके बाद cotton फ्रिज में रख दें और हर रोज ठन्डे cotton को अपनी आँखों पर रखें |
@setukushwaha4049 | Posted on December 3, 2022
जी हाँ बिल्कुल आज हम आपको यहाँ पर कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे जिससे आँखों के डार्क सर्कल कम हो जाएगा -
1.आँखों के पास डार्क सर्कल हो जाने पर ठंडा दूध ले और रुई या कॉटन की मदद से दूध मे डुबोकर आँखों मे 10-15मिनट तक रखे रहे उसके बाद आँखों को ठंडे पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 10से 15दिन करने मे आँखों के डार्क सर्कल हट जाते है।
2.आँखों का डार्क सर्कल दूर करने के लिए सबसे पहले टमाटर के रस को नीबू के रस मे मिक्स करके डार्क सर्कल मे 10-15मिनट तक रगड़ने से धीरे -धीरे डार्क सर्कल गयाब हो जाता है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on December 6, 2022
दोस्तों बात अगर खूबसूरती की हो तो सबसे पहला नाम आंखों का होता है और ऐसे में आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो तो खूबसूरती में मानो दाग सा लग जाता है इस पोस्ट हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल कम हो जायेगें।
• गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और साथ ही आंखों के लिए भी अच्छा होता है। गुलाब जल को ठंडे दूध के साथ मिलाकर रुई को भिगोकर आंखों के ऊपर रख ले। 20 मिनट के बाद आप आंखें धो लीजिए। यह प्रक्रिया आप डेली करेंगे तो एक हफ्ते में ही डार्क सर्कल ठीक हो जाएगा।
Loading image...
अक्सर हमारे आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखने लगते हैं। जिसका मेन कारण हमारा मानसिक तनाव होता है। जिन्हे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय - आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए सबसे अच्छा वर्फ होता है। बर्फ को रोजाना रात मे आंखों के नीचे रगड़ने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाता है और ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा बना रहता है। इसके अलावा आप चाहे तो ठंडे दूध मे कॉटन को भिगोकर आंखों के नीचे रख सकते है। इससे भी आंखों का कालापन दूर होता है।Loading image...
अक्सर खराब लाइफ़स्टाइल या फिर सही ढंग से खानपान ना होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं जो कि देखने में बहुत ही भद्दा लगता है ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे किसके द्वारा आप अपने आंखों के काले घेरे को कम कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक चम्मच टमाटर का जूस लेना है और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है अब दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को अपने आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगा लेना और कम से कम 10 मिनट तक इसे अपनी आंखों के नीचे खाली रहने देना है ऐसा आपको दिन में दो बार करना है कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।Loading image...