कोई घरेलु नुस्खा बताइये जिससे आँखों के dark circle कम हो जाये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


कोई घरेलु नुस्खा बताइये जिससे आँखों के dark circle कम हो जाये ?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


लड़कियां अपनी skin को लेकर काफी फिकरमंद होती हैं | अक्सर आँखों के नीचे आने वाले dark circle को लेकर | अगर आपकी आँखों ने नीचेdark circle अधिक होते हैं, तो आपका चेहरा अच्छा नहीं दिखता | हर रोज तोपार्लर नहीं जाया जा सकता | वैसे भीआपको एक बात साफ़ साफ़ शब्दों में बता दें, आप अपने चेहरे का facial करवाते हैं, तो आपकी skin glow करती हैं, साफ़ होती हैं परन्तु आपकी आँखों के नीचे के dark circle हटते नहीं हैं |

वैसे हमारीआँखों के नीचे Dark circle होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण हमारे शरीर में पोषक तत्वों में कमी होती हैं, नींद न आना, अधिक तनाव होना ऐसे कई कारण हैं जो आपकी आँखों में dark circle लाते हैं | आज आपको घरेलु नुस्खा बताते हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी आँखों के dark circle को कम कर सकते है |
- आप एक टमाटर, एक चम्मच नींबू का रस, थोड़ा सा बेसन और थोड़ी हल्दी लेकर के पेस्ट तैयार कर लें, और अब इस पेस्ट को अपनी आँखों के नीचे लगाए, हफ्ते में 3 बार आप इसका प्रयोग केवल 15 मिनिट के लिए कीजिये |
- आप चंदन का तेल और जैतून का तेल दोनों को एक साथ मिला लें फिर अपनी आँखों के नीचे रोज रात को सोते समय तेल से मसाज करें | ऐसा हर रोज करने से आपकी आँखों के dark circle कम हो जाएंगे |
- आप थोड़े से तुलसी के पत्ते, उतनी ही मात्रा में नीम और उतने ही पुदीने के पत्ते लेकर उन्हें पीस लें | बारीक पीस कर उसमें हल्दी और गुलाब जल मिलाएं, और इस को अपनी आँखों के dark circle पर लगाएं |
- सबसे आसान तरीका जो आप हर रोज आसानी से कर सकते हैं, कच्चे दूध में थोड़ा सा नका मिलाएं और cotton कि सहायता से आँखों के नीचे dark circle पर लगाएं | कुछ ही दिनों में आपको फर्क नज़र आएगा |
- अगर आप green tea पीते हैं, तो आप प्रयोग किये हुई Tea beg का भी प्रयोग कर सकते है, इससे भी आपकी आँखों के dark circle कम होता हैं |

आप use किये हुई tea beg पानी में डाल कर रखें और फिर उस पानी में छोटे-छोटे cotton के ball डालें, इसके बाद cotton फ्रिज में रख दें और हर रोज ठन्डे cotton को अपनी आँखों पर रखें |

ऐसा हर रोज 15 से 20 मिनिट करें | इससे आपकी आँखों के dark circle तो कम होंगे ही साथ ही आपकी आँखों की सूजन भी कम होगी |
- आप संतरे के रस और ग्लीसरीन को एक साथ मिलाएं और रोज आँखों पर लगाएं | यह भी एक आसान तरीका हैं dark circle दूर करने का |
Letsdiskuss
(Courtesy : istock )
Fruity makeup क्या होता हैं, इसकी ख़ास बात क्या हैं, जानने के लिए नींचे link पट Click करें :-


2
0

| पोस्ट किया


दोस्तों बात अगर खूबसूरती की हो तो सबसे पहला नाम आंखों का होता है और ऐसे में आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो तो खूबसूरती में मानो दाग सा लग जाता है इस पोस्ट हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल कम हो जायेगें।
• गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और साथ ही आंखों के लिए भी अच्छा होता है। गुलाब जल को ठंडे दूध के साथ मिलाकर रुई को भिगोकर आंखों के ऊपर रख ले। 20 मिनट के बाद आप आंखें धो लीजिए। यह प्रक्रिया आप डेली करेंगे तो एक हफ्ते में ही डार्क सर्कल ठीक हो जाएगा।

Letsdiskuss


1
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


अक्सर हमारे आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखने लगते हैं। जिसका मेन कारण हमारा मानसिक तनाव होता है। जिन्हे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय - आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए सबसे अच्छा वर्फ होता है। बर्फ को रोजाना रात मे आंखों के नीचे रगड़ने से कुछ ही दिनों में कालापन दूर हो जाता है और ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा बना रहता है। इसके अलावा आप चाहे तो ठंडे दूध मे कॉटन को भिगोकर आंखों के नीचे रख सकते है। इससे भी आंखों का कालापन दूर होता है।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


जी हाँ बिल्कुल आज हम आपको यहाँ पर कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे जिससे आँखों के डार्क सर्कल कम हो जाएगा -

1.आँखों के पास डार्क सर्कल हो जाने पर ठंडा दूध ले और रुई या कॉटन की मदद से दूध मे डुबोकर आँखों मे 10-15मिनट तक रखे रहे उसके बाद आँखों को ठंडे पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 10से 15दिन करने मे आँखों के डार्क सर्कल हट जाते है।

2.आँखों का डार्क सर्कल दूर करने के लिए सबसे पहले टमाटर के रस को नीबू के रस मे मिक्स करके डार्क सर्कल मे 10-15मिनट तक रगड़ने से धीरे -धीरे डार्क सर्कल गयाब हो जाता है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


अक्सर खराब लाइफ़स्टाइल या फिर सही ढंग से खानपान ना होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं जो कि देखने में बहुत ही भद्दा लगता है ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे किसके द्वारा आप अपने आंखों के काले घेरे को कम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एक चम्मच टमाटर का जूस लेना है और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है अब दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है अब इस पेस्ट को अपने आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगा लेना और कम से कम 10 मिनट तक इसे अपनी आंखों के नीचे खाली रहने देना है ऐसा आपको दिन में दो बार करना है कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।Letsdiskuss


0
0

');