Science & Technology

कौन सा वायरस है,जो यूजर का प्राइवेट डाटा...

A

| Updated on June 17, 2023 | science-and-technology

कौन सा वायरस है,जो यूजर का प्राइवेट डाटा चोरी कर रहा है ?

3 Answers
1,345 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on November 25, 2018

आज इन्टरनेट ने लोगों को करीब लाने का कार्य किया है वहीँ इससे व्यक्ति की प्राइवेसी भी ख़त्म होती जा रही है | हालाँकि प्राइवेसी पर प्रहार का जिम्मेदार व्यक्ति स्वयं होता है क्योंकि वही किसी ऐप या वेबसाइट के साथ अपना डाटा शेयर करता है | जैसे किसी मोबाइल पेमेंट ऐप पर पेमेंट करते समय हम अपनी क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड की जानकारी प्रदान करते है | मान लीजिये यदि उस वेबसाइट या एप पर किसी वायरस का अटैक हो जाये तो आपकी यह समस्त जानकारी पब्लिक हो जायेगी और किसी गलत हाथों में पड़ गयी तो आपको अपने पैसों से हाथ धोना पड़ सकता है |

Loading image...


हाल ही में वर्चुअल गर्लफ्रेंड नमक वायरस ने कई स्मार्टफोन सोशल मीडिया एप यूजर का प्राइवेट डाटा चुरा लिया था | इसी तरह 2009 में ज़ीउस ट्रोजन वायरस ने भी आतंक मचाया था परन्तु तब विश्व में इतने ज्यादा यूजर ऑनलाइन नहीं थे |

आज यदि किसी वायरस का अटैक होता है तो वह अटैक बहुत व्यापक होता है | भारत में ही देख लीजिये, जिओ इन्टरनेट क्रांति आने के बाद गाँव गाँव में इन्टरनेट यूजर हैं जिन्हें शयद प्राइवेसी या प्राइवेट डाटा चोरी और वायरस के बारे में पता भी न होगा | इसलिए आज के युग में वायरस का प्रभाव बहुत व्यापक होगा | 

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 15, 2023

DAAM वायरस है जो यूजर के मोबाइल फ़ोन से प्राइवेट डाटा चोरी करता है अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप अलर्ट हो जाये, क्योकि DAAM' वायरस आपके मोबाइल फोन से हर प्रकार का डेटा चोरी कर कर लेता है DAAM वायरस आपके मोबाइल फ़ोन से कॉल रिकॉर्ड, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट नंबर, कैमरा डेटा सहित सारी महत्वपूर्ण जानकारी चोरी कर लेता है और आपको पता भी नहीं चलेगाLoading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 17, 2023

यदि आप भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि यूजर्स के एंड्रॉयड फोन से डाटा की चोरी हो रही है और लोगों को खबर भी नहीं है कि डाटा कहां से खत्म हो रहा है हम आपको बताएंगे कि आपके एंड्रॉयड फोन से डाटा की चोरी कहां से हो रही है चलिए जानते हैं। Daam virus के द्वारा एंड्रॉयड फोन से डाटा का चोरी होना पता लगाया गया है यदि आपके फोन में Daam virus है तो तुरंत अनइनस्टॉल कर दीजिए नहीं तो आपका डाटा ऐसे ही चोरी होता रहेगा।

Loading image...

0 Comments
कौन सा वायरस है,जो यूजर का प्राइवेट डाटा चोरी कर रहा है ? - letsdiskuss