क्या आप मुझे curd sandwich बनाने की विधि...

J

| Updated on August 4, 2018 | Food-Cooking

क्या आप मुझे curd sandwich बनाने की विधि बता सकते हैं ?

1 Answers
720 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on August 4, 2018

आप दही सेंडविच बनाने की विधि जानना चाहती हैं | आइये आपको हम बताते हैं, दही सेंडविच कैसे बना सकते हैं | ये साधरण सेंडविच की तरह ही होता हैं |


सामग्री :-

curd (दही ),कच्चा नारियल (कसा हुआ ),हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई),अदरक (कसा हुआ), ब्रैड स्लाइस ,मक्खन, नमक (स्वादानुसार )

विधि :-

- सबसे पहले कसे हुए कच्चे नारियल को हरीमिर्च,अदरक, नमक व दही के साथ अच्छी तरह मिला लें |

- फिर बनाये हुए मिश्रण को ब्रैड के एक स्लाइस पर लगाएं और दूसरा ब्रैड स्लाइस उसके ऊपर रख कर बंद कर दें |

- अब तवे को गरम करें और उस पर मक्खन डालकर पूरे तवे पर फैलाएं |

- अब ब्रेड को तवे पर अच्छी तरह सेंक लें, और ब्रैड को तिकोना काट कर सर्व करें |

Loading image...

0 Comments