Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


क्या आप उपचार के बिना मलेरिया से बच सकते हैं?


8
0




| पोस्ट किया


आज यहां पर सवाल पूछा गया है कि क्या हम मलेरिया से बिना उपचार की बच सकते हैं तो दोस्तों जहां तक कि मेरा मानना है कि मलेरिया से बिना उपचार के बचना नामुमकिन होता है क्योंकि मलेरिया एक ऐसा संक्रमण होता है जो मच्छरों के काटने से फैलता है।मलेरिया होने पर कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे कि सर में दर्द होना, उल्टी आना, चक्कर मारना आदि। यदि हम मलेरिया के शुरुआती लक्षणों पर ही इसका इलाज करवा लेते हैं तो हम इस संक्रमण से बच सकते हैं। आमतौर पर यह लक्षण मच्छर के काटने पर 10 से 15 दिन में दिखाई देने लगता है।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि क्या कोई बिना उपचार के मलेरिया से बच सकता है यह बात सुनकर बहुत अजीब लग रहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति मलेरिया रोग से ग्रसित है तो बिना उपचार के बच पाना नामुमकिन है। यह एक ऐसा संक्रामक रोग होता है जो मच्छरों के काटने से होता है। और यह फैलता भी है ये एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया जैसी बीमारी होने पर हमें कुछ अजीब प्रकार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे सिर दर्द, पेट में दर्द, उल्टी आना, दस्त लगना इन बीमारियों का सामना करना पड़ता है और यही हम समय से इलाज करवा लेते है तो मलेरिया से बचा जा सकता है.।Letsdiskuss


4
0

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


आपका सवाल इस बात पर निर्भर करता है, कि व्यक्ति किस प्रकार के परजीवी से संक्रमित है। Plasmodium Falciparum से संक्रमित व्यक्ति को तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है, अगर उसको तुरंत उपचार नहीं मिला तो यह उसके लिए घातक सिद्ध हो सकता है | जब भी किसी को बुखार हो जो कीमलेरिया से सम्बंधित हो सकता है, इसके मामले में Plasmodium Falciparum संक्रमण होने पर हमेशा Test कराने की सलाह दी जाती है |

अन्य परजीवी जैसे Plasmodium Vivax अथवा Plasmodium Ovale के कारण मलेरिया गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है, और कभी शायद यह आपके जीवन के लिए खतरनाक भीहो सकती है। ये परजीवी हमारे लिवर में बिना कोई लक्षण दिखते हुए बने रहते हैं |अक्सर, Vivax के कारण मलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति या Plasmodium Ovaleसे पीड़ित को आवश्यक उपचार नहीं मिलता है, और जब किसी बीमारी का पता न हो तो पीड़ित को दी जाने वाली दवा और खुराख उसको हानिकरक हो सकता है |

अक्सर, Vivax या Ovale parasites के कारण मलेरिया से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक और सही उपचार नहीं मिलता पाता और इसके चलते उन्हें दवा के गलत खुराक मिलती है तो इसका नतीजा यह होता है, कि उन्हें बार-बार बुखार आता रहता है |इन पतनो को रोकने के लिए दूसरी दवाइयों की भी आवश्यकता होती है | P. Malaria, एक और ऐसा परजीवी है, यदि इसकाइलाज समय परनहीं किया जाता तो यह इंसान के खून में लंम्बे समय तक बना रहता है, और साथ ही इंसान को अंदर से कमजोर बनाता है |

Letsdiskuss

Translate By :- Letsdiskuss Team


4
0

');