माता-पिता का ग़ैर ज़िम्मेदार होना बच्चों पर क्या प्रभाव डालता हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | पोस्ट किया |


माता-पिता का ग़ैर ज़िम्मेदार होना बच्चों पर क्या प्रभाव डालता हैं ?


157
0




Content Writer | पोस्ट किया


आज के आधुनिक युग में लोग जितना व्यस्त हैं उतना ही परेशान हैं | वर्तमान समय में लोग अपने काम को लेकर और काम में लगने वाले वक़्त को लेकर कुछ ज्यादा ही फ़िक्रमंद हो गए हैं | अपने काम और अपने वक़्त को लेकर वो इतना ज्यादा परेशान रहने लगे हैं कि उन्हें अपने लिए समय नहीं हैं | जब कोई व्यक्ति काम में इतना व्यस्त हो जाये कि उसके पास अपने लिए ही वक़्त न हो तो फिर बात ही ख़त्म हो जाती हैं |

आज कल के माता-पिता काम में इतना व्यस्त हैं कि उन्हें अपने बच्चों के लिए समय नहीं हैं | वर्तमान समय में महिला और पुरुष के बीच काम को लेकर मानो एक competition सा हो गया हैं | दोनों के बीच मानो एक एक होड़ हो गई हैं कि कौन ज्यादा हैं बड़ा हैं | पर क्या कभी हमनें या आपने सोचा हैं ? कि माता पिता की ऐसी होड़ में बच्चों पर क्या असर हो सकता हैं ? माता-पिता का अक्सर झगड़ा करना भी बच्चों को प्रभावित करता हैं |

माता पिता का गैर ज़िम्मेदार होना बच्चों को बहुत प्रभवित करता हैं :-
- माता-पिता बच्चो के प्रति लापरवाह होते हैं तोबच्चे उनकी की बात नहीं मानते और अक्सर ग़लत दोस्ती और ग़लत आदतों में पढ़कर अपना भविष्य ख़राब कर लेते हैं |
- माता-पिता का बच्चों समय न देना इस बात की और संकेत करता हैं, कि बच्चों की हर मांग पूरी की जाये | क्योकिं जो माँ पिता समय नहीं दे पातें वो उनकी जरूरतें पूरी कर के उन्हें व्यस्त कर देते हैं |
- माता-पिता अपने बच्चो कोअपनासमय और अपना ध्यान न दें तो बच्चा ग़लत आदतों में पड़ सकता हैं, क्योकिं वो अकेलापन मह्सुश करता हैं | बच्चों का अकेलापन उसके लिए हानिकारक होता हैं |
- समय न देने पर बच्चे भी ऐसे ही हो जाते हैं जैसे माँ पिता होते हैं | बच्चों को माता-पिता की जरूरत सिर्फ़ उनको अपनी जरूरत की चीजों के लिए रह जाती हैं |
मैं ये नहीं कहती कि सभी माता-पिता ऐसे होते हैं | परन्तु वर्तमान समय को ध्यान में रख कर विचार किया जाये तो पुरुषों के साथ-साथ 70% महिलाएं Job पर जाती हैं | महिलाओं का बाहर जाकर काम करना, इसमें कोई ग़लत बात नहीं हैं ,परन्तु उसका ग़लत असर कहीं न कहीं उसके परिवार और ख़ास तौर पर उनके बच्चों पर पड़ता हैं |
Letsdiskuss


298
0

| पोस्ट किया


दोस्तों माता-पिता का गैर जिम्मेदार होना बच्चों पर क्या प्रभाव डालता है आइए इस पोस्ट में जानेंगे। यदि बच्चों के सामने माता पिता का रिश्ता अच्छा रहता है तो बच्चे के जीवन मे इसका अच्छा असर पड़ता है पर यदि बच्चे के सामने माता पिता छोटी-छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते रहते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। बच्चों का पूरा संसार उसके माता-पिता ही होते हैं। यदि बच्चों के सामने सारा टाइम आप बच्चों के सामने लड़ते रहेंगे तो इसे बच्चे के मानसिक पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसी के चलते बच्चे कई गलत कदम उठा लेते हैं।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


आज के समय में लोग काम को लेकर इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास अपने लिए ही समय नहीं रहता है कि वह समय से खाना खा ले जब उन्हें खाना खाने के लिए समय नहीं रहता है तो आप किस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके पास कितना समय होगा। और इसका सबसे ज्यादा असर उनके बच्चों पर पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि यदि माता-पिता में गैर जिम्मेदार है तो बच्चों पर क्या असर पड़ सकता है।

जो माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान नहीं रख पाते हैं अक्सर वे उनकी सभी ख्वाहिशें पूरी कर देते हैं जिस वजह से बच्चा बिगड़ जाता है।

अक्सर जो माता पिता अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं उनके बच्चे गलत दोस्ती करके बिगड़ जाते हैं।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


माता -पिता का गैर जिम्मेदार होना बच्चो पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है, कई बार ऐसा होता है कि माता -पिता आपने बच्चों क़ो नौकर के भरोसे छोड़कर ऑफिस चले जाते है और बच्चे स्कूल से आकर बैग रखते ही मोबाइल मे गेम खेलने मे लग जाते है समय से खाना -पिना नहीं खाते है, मोबाइल मे सारा टाइम लगे रहने से बच्चो की आंखे खराब हो जाती है और बच्चे आपने मन का करने लगते है, वह ज़िद्दी स्वाभाव के हो जाते है किसी की बात नहीं सुनते है।

Letsdiskuss


0
0

');