(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
दिनभर जूते पहनने की वजह से पैरो मे से बदबू आने लगती है तो बदबू को दूर करने के लिए हम यहाँ पर कुछ उपाय बातएंगे -
•आप ऑफिस मे दिनभर जूते पहनकर रखते है और घर आकर जूते उतारते है तो पैरो से बदबू आने लगती है ऐसे मे हमें बेकिंग सोडा को गर्म पानी मे मिलाकर अपने पैरो को गर्म पानी मे 10-15मिनट तक डूबो कर रखने से पैरो की गंदी बदबू दूर हो जाती है।
•इसके अलावा दिनभर जूते पहनकर रखते है तो पैरो से बदबू आने लगती है तो लैवेंडर का ऑइल की कुछ बुँदे गर्म पानी मे डालकर दें और फिर पानी मे पैरो को डुबोकर रखने से पैरो की बदबू दूर हो जाती है और पैरो से खुशबू आने लगती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने देखा होगा कि यदि कोई व्यक्ति दिन भर जूते पहने रहता है और जब जूता उतारता है तो उससे बदबू आने लगती है बदबू आने की मुख्य वजह है बैक्टीरिया तो घबराइए मत आज हम यहां पर लाए हैं कुछ घरेलू उपाय जिनके द्वारा आप पैरों से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं।
लैवंडर ऑयल का इस्तेमाल करके आप पैरों के बदबू को दूर कर सकते हैं इसके लिए आपको पानी लेना है और उसमें कुछ बूंदे लेना है और उसमें लेवेंडर ऑइल की कुछ बूंदे मिलाना है और पैरों को धोना है ऐसा आपको दिन में दो बार करना है। ऐसा करने से बदबू आना बंद हो जाएगा। इसके अलावा आप फिटकरी का इस्तेमाल करके पैरों से आने वाली बदबू को कम कर सकते हैं।
0 टिप्पणी
Lifestyle Expert | पोस्ट किया
हमारे पैर थक जाते हैं, पसीने से नहा जाते हैं और बदबू आने लगती है। बैक्टीरिया ही पैरों में बदबू की वजह हैं। ये अंधेरी और गीली जगह में रहना पसंद करते हैं। ऐसी जगह जूते में मिलती है और वे पसीने के रूप में वे बाहर निकलते हैं।
0 टिप्पणी