Educationनर्सिंग के क्षेत्र में करियर कैसा है ?
R

| Updated on January 21, 2022 | education

नर्सिंग के क्षेत्र में करियर कैसा है ?

5 Answers
614 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on October 27, 2018

नर्सिंग के क्षेत्र में करियर कैसा है ?
नर्सिंग सबमंधित कोर्स पूरा करने के बाद नर्स की जॉब के लिए बहुत से अवसर हैं |
- ओल्ड आगे होम
- हॉस्पिटल
- नर्सिंग होम
- क्लीनिक और हेल्थ डिपार्टमेंट
- स्कूल
- रेलवे
- पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेट
- मिलिट्री हेल्थ सर्विस
बहुत सी जगह है, जहाँ पर नर्सिंग के लिए बहुत से अवसाए हैं जहाँ काम किया जा सकता है | जैसे ही नर्सिंग का कोर्स किया जाता है, उसके बाद रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं | जैसे - पीडिएट्रिक नर्स (छोटे बीमार बच्चों की सेवा), साइकिएट्रिक नर्स (इमोशनल और साइकोलॉजिकल मरीज की देख-भाल) तथा ऑर्थोपेडिक नर्स के रूप में भी रोजगार के साधन है |
नर्स का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है | अगर आपको कोई और जानकारी प्राप्त करना हो तो इस वेबसाइट पर sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

0 Comments
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on October 27, 2018

नर्सिंग सबमंधित कोर्स पूरा करने के बाद नर्स की जॉब के लिए बहुत से अवसर हैं |

- ओल्ड आगे होम
- हॉस्पिटल
- नर्सिंग होम
- क्लीनिक और हेल्थ डिपार्टमेंट
- स्कूल
- रेलवे
- पब्लिक सेक्टर मेडिकल डिपार्टमेट
- मिलिट्री हेल्थ सर्विस

बहुत सी जगह है, जहाँ पर नर्सिंग के लिए बहुत से अवसाए हैं जहाँ काम किया जा सकता है | जैसे ही नर्सिंग का कोर्स किया जाता है, उसके बाद रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं | जैसे - पीडिएट्रिक नर्स (छोटे बीमार बच्चों की सेवा), साइकिएट्रिक नर्स (इमोशनल और साइकोलॉजिकल मरीज की देख-भाल) तथा ऑर्थोपेडिक नर्स के रूप में भी रोजगार के साधन है |

नर्स का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है | अगर आपको कोई और जानकारी प्राप्त करना हो तो इस वेबसाइट पर sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

nursing-career-letsdiskuss

रेलवे परीक्षा बिना कोचिंग के कैसे पास कर सकते हैं ? जानने के लिए नीचे link पर click करें -

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 19, 2022

नर्सिंग के क्षेत्र में करियर यदि आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आप 12th मे बायोलॉजी सब्जेक्ट किये हों और कम से कम 60% होने चाहिए तभी आप बीएससी नर्सिंग करने के लिए आवेदन करके नर्सिंग की अच्छे से पढ़ाई करके जॉब कर सकते है।

नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद आप प्राइवेट जॉब तथा गवर्नमेंट जॉब दोनों कर सकते है। जैसे -स्टाप नर्स, टीचर ऑफ़ नर्सिंग,मिलिट्री नर्सिंग,नर्सिंग सुपरड्रेटेस,नर्सिंग सुपरवाइजर आदि की जॉब आसानी से कर सकते है।
तथा नर्सिंग की प्राइवेट सेक्टर मे सैलरी हर महीने 20,000 होती है वही यदि सरकारी नर्सिंग जॉब मिलने पर 50हज़ार से लेकर 60हज़ार तक महीने की सैलरी मिलती है।

Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 20, 2022

यदि आप नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको 10th के बाद बायो सब्जेक्ट लेना होगा क्योंकि इस सब्जेक्ट में आपको डॉक्टर की पढ़ाई के बारे में बताया जाता है की जब आप डॉक्टर बनेंगे तो आपको क्या कैसे करना होता है इन सभी चीजों की जानकारी दी जाती है और जब आप 12th से 70 % से पास होते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई करने के लिए सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है जिसके द्वारा आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं जैसे कि आप जीएनएम 3 साल का कोर्स होता है इसे करके आप सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम कर सकती है जिसमें आपको 10 से 15000 की सैलरी मिलेगी। और आप खुद की मेडिकल भी खोल सकती हैं।Article image

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on January 21, 2022

नर्सिंग के क्षेत्र में अगर आप 12th से साइंस से है तो आपके लिए नर्सिंग आज के समय में एक बेहतरीन करियर का ऑप्शन है जो हमारे उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है नर्सिंग हमेशा से लोकप्रिय देशों की लिस्ट में टॉप कर रहा है। नर्सिंग करने के लिए कम लागत लगती है मगर यह हमें कुछ ना कुछ परिणाम अच्छा परिणाम देता है। अगर जो व्यक्ति नर्सिंग करता है तो वह स्वास्थ्य व्यवस्था संबंधित स्वास्थ्य को दुरस्त रखने के लिए एक प्रेरणा भी लेता है.।Article image

1 Comments