Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sandy Singh

Stack Developer | पोस्ट किया |


नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?


3
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि नींबू और संतरे में विटामिन सी किसमें ज्यादा पाया जाता है नहीं जानते होंगे आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी वैसे तो संतरे और नींबू में दोनों में बराबर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। लेकिन एक रिसर्च के द्वारा पता लगाया गया है कि संतरे में नींबू से थोड़ी ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा संतरे में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे आवश्यक तत्व पाए जाते हैं वही बात की जाए नींबू की तो नींबू में आयरन और फास्फोरस अधिक मात्रा में पाया जाता है। हम आपको बता दें कि नींबू में सोडियम पाया जाता है और संतरे में सोडियम नहीं पाया जाता।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि नींबू और संतरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है तो नींबू और संतरे में विटामिन सी पाया जाता है। नींबू और संतरे का उपयोग हम अधिकतर गर्मी में सरबत के लिये करते है। संतरे में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक पाई जाती है। और नींबू में प्रोटीन और फाइबर अधिक पाया जाता है। संतरे में मिनरल्स की मात्रा अधिक पाई जाती है और नींबू में आयरन और फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है। दोनों में एंटी बैक्टीरियल एंटी इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है। नींबू और संतरा दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


Letsdiskuss


विटामिन अनाज तथा सब्ज़ियों में पाया जानेवाला स्वास्थ्यवर्द्धक नव–आविष्कृत तत्व है| नींबू और संतरे में विटामिन सी पाया जाता है| विटामिन सी अन्य विटामिन्स की तरह एक विटामिन प्रकार है|विटामिन सी का वैज्ञानिक नाम है एस्कॉर्बिक एसिड| विटामिन मनुष्य शरीर के लिए सबसे ज़रूरी पोषक तत्वों में से एक है|


अन्य विटामिनो के समक्ष विटामिन सी हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे शरीर की विभिन्न रासायनिक क्रियाओं के माध्यम उसकी कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से चलाता है| विटामिन सी हड्डियों, ऊतकों, नसों और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद के लिए महत्वपूर्ण है|


विटामिन सी एंटी एलर्जिक, एंटी ऑक्‍सीडेंट के रूप में जाना जाता है इसलिए यह हमें निरोगी रखने वाला विटामिन है| इसके अलावा विटामिन सी मुँह की बदबू दूर भागने ,त्वचा की गुणवत्ता सुधरने ,पाचन प्रक्रिया दुरुस्त करने और वजन घटने में बढ़ा ही सहायक है|


विटामिन के अच्छे स्त्रोतों में - आलू ,नींबू ,संतरा ,टमाटर इत्यादि शामिल है|


हर 100 ग्राम संतरे में 53.2 मिलीग्राम और हर 100 ग्राम नींबू में 53 मिलीग्राम नींबू पाया जाता है| संतरे को फल के तौर पर खाया जाता है तो नींबू को नींबू पानी के रूप में पिया जाता है| संतरे में मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर को कोल्ड और फ्लू जैसी बीमारियों से दूर रखता है| नींबू में मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) होने से रोकता है|


इस तरह दोनों में मौजूद विटामिन सी शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद सहायक होते है और दोनों का सेवन खाकर एवं पीकर किया जा सकता है जिससे शरीर में विटामिन की कमी न हो सके|






1
0

Occupation | पोस्ट किया


नीबू और संतरे मे विटामिन सी सामान मात्रा मे पाया जाता है लेकिन संतरे मे विटामिन सी थोड़ी अधिक मात्रा मे पाया जाता है।संतरे मे कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और जिंक अधिक मात्रा मे पाया जाता है। वही दूसरी ओर, नींबू आयरन और फॉस्फोरस से भरपूर होता हैं। नींबू में सोडियम पाया जाता है, लेकिन संतरे में सोडियम नहीं पाया जाता है। इसके अलावा संतरे मे विटामिन A, विटामिन E तथा विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3,विटामिन B5 तथा विटामिन B9 पाया जाता है।

Letsdiskuss


1
0

');