Open University से Graduation और Post Graduation की कितनी मान्यता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया | शिक्षा


Open University से Graduation और Post Graduation की कितनी मान्यता है ?


0
0




Education consultant | पोस्ट किया


jaisa ki apko pahle hi jawab mil chuka hai ki ye deegree surf or sif apko en paper dila sakti hai jisme apko ye prmanit kiya jaata hai ki ap graduate ya post graduate ahai ya fir degree dharak hai lekin vastav men apke pass sirf degree hoti hai ap exam dene ke bad ise pass kar lete hai or apko degree mil jaati hai to mere hisaab se agar apko career ko leke serious hoke course choose krna hai ho to ap regular hi choose kijiye kuch vikalp men janta hoon post graduate degree or diploma ke jaise ki

Postgraduate Diploma in Banking and Finance

M.Tech

PGDM in Business analytics course

PGPM certificate course

PGDEMA certification course

Post Graduate Diploma in Hotel Management

PGDM in Digital Marketing

PGDM in human resource management course

PGDM in International Business

Post Graduate Diploma in Software Engineering (PGDSE)

Diploma courses after graduation in Commerce

Business Accounting and Taxation

PGDM Finance

PGDM in supply chain management course





1
0

@letsuser | पोस्ट किया


डिस्टेंस एजुकेशन का सबसे ज्यादा महत्व इस बात में है कि इससे कोई भी स्टूडेंट अपनी जरूरत के हिसाब से अपना एजुकेशनल शेड्यूल तैयार कर सकता है और जॉब या अन्य व्यस्तताओं के बीच भी पढ़ाई जारी रख सकता है, हायर और करियर ओरिएंटेड एजुकेशन भी।

एजुकेशन, करियर और रोजगार एक-दूसरे से करीब से जुड़े हैं। ऐसे में हायर एजुकेशन के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। युवा 10+2 के बाद ही करियर की दिशा चुन लेते हैं। जो युवा करियर के रास्ते पर जल्दी बढ़ जाते हैं, वे एजुकेशन भी पूरी करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन का सहारा लेते हैं। विजुअल क्लासरूम लर्निंग, इंटरेक्टिव ऑनसाइट लर्निंग और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिस्टेंस लर्निंग के नए हथियार हैं।



0
0

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


ऐसी बहुत सी University हैं जो छात्रों को distance learning प्रदान करती है | open university का अर्थ यह है कि वह university जिनसे विद्यार्थी विभिन्न तरह के कोर्स कर सकते हैं और उन्हें केवल परीक्षा के समय ही कालेज में उपस्थित रहना होता है | open से पढ़ाई करने पर विद्यार्थी नौकरी भी करते है ,परन्तु सवाल यह है कि क्या उनकी इस पढ़ाई का उन्हें कोई लाभ होता है और इन open university से पढ़ाई करने पर आपकी पढ़ाई कि कोई मान्यता है या नहीं |


Open University कि मान्यता


यदि मान्यता प्राप्त University कि बात करें तो दिल्ली में तो IGNOU, DU Open learning को UCG मान्यता प्राप्त है |परन्तु यह मान्यता University को प्राप्त है इससे आपको कितना फायदा होता है और आपकी डिग्री कि कितनी मान्यता है यह जानना महत्वपूर्ण है |
IGNOU MDU Amity University ,Annamalai University ,ICFAI Suresh Gyan Vihar University Mewar University यह सभी Open Learning सुविधा विद्यार्थीओ को देती हैं |

यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए जाते है तो आपको कोई ख़ास सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं होगी जिसका सीधा सा कारण आपकी अधूरी शिक्षा है क्योकि Open Learning से या किसी भी Open University से किसी भी प्रकार की डिग्री लेने पर आपकी शिक्षा अधूरी ही मानी जायगी |

Regular University से पढ़ने और Open University पढ़ने में ज़मीन आसमान का फर्क है क्योंकि Regular कि मान्यता हर जगह Open से ज्यादा है |

यदि देखा जाये तो Open University से पढ़ाई करने पर आप कुछ खास ज्ञान प्राप्त नहीं करते क्योंकि वहाँ आपके मार्गदर्शन के लिए कोई नहीं होता आप केवल परीक्षा देने ही जाते है |

निष्कर्ष यह निकलता है कि Open University कि दस्तावेजों में मान्यता हो सकती है परन्तु नौकरी पाने में और आपके करियर को आगे ले जाने में यह डिग्री आपकी कुछ ख़ास मदद नहीं करेंगी |

Letsdiskuss


0
0

');