| पोस्ट किया | science-technology
2138 Views
आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग काफी चलन मे है क्योंकि ये आसान और सरल है जो वस्तु हमें मार्केट मे 10 चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिलती वो ऑनलाइन कुछ मिनट मे मिल जाती है ।ऑनलाइन शॉपिंगउन बाजारों में भीड़ को कम कर रही है जो आमतौर पर पहले देखे जाते थे। यह विभिन्न विकल्पों की पेशकश के साथ, ग्राहक के पैसे और समय दोनों को बचाता है।ऑनलाइन खरीदारी हमारे कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकले बिना वस्तुओं का चुनाव करने का सबसे बेहतर तरीका है। आज ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कोई भी वस्तु खरीद सकते है यहां सभी चीजों के भंडार है लेकिन जिस प्रकार किसी भी वस्तु के फायदे और नुकसान दो नियम होते है। ठीक उसी तरह ऑनलाइन शॉपिंग के भी दो रूप है एक नुकसान और एक फायदा --------
ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे
ऑनलाइन शॉपिंग ये काफी सरल और सुविधाजनक है व्यक्ति घर मे बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपनी पसंद की चीज मिनटों मे आर्डर कर सकते है। आर्डर करने के बाद ना तो आपको सड़क के जाम मे फंसने का डर रहेगा ना मौसम की चिंता करनी है जो वस्तु आपने आर्डर की है उस कंपनी का डिलीवरी बॉय आपके घर पर सुरक्षित आपको आपका आर्डर दे कर जायेगा.
आज ऑनलाइन शॉपिंग की इंटरनेट पर काफी वेबसाइट है इस कारण सभी मे प्रतिस्पर्धा बनी रहती है और इसका सीधा फायदा कस्टमर को होता है। सभी ऑनलाइन साइट्स ग्राहक को अपनी और खींचने के लिए अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट देती है और समय समय पर प्रोडक्ट पर कैशबैक ऑफर दे कर भी ग्राहकों को लुभाती है। इन ऑफर का फायदा आप त्योहारों के समय ज्यादा उठा सकते है.
कई बार ऐसा होता है की हमें मार्केट मे हमारी पसंद की वस्तु नहीं मिल पाती और वो ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है। ऑनलाइन आप एक ही साइट्स से कई प्रकार के सामान खरीद सकते है। आपको जो वस्तुलेनी है वो आप उसे अच्छे से जांच सकते है और फिर उसे आर्डर कर सकते है.
हमारे घर मे ऐसी कई वस्तुएं है जो सालो से एक कोने मे पड़ी है इन्हें हम ऑनलाइन भी बेच सकते है आज इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जो पुराना सामान खरीदती है । उसके एवज मे आपको उचित पैसे भी देती है।
कई बार ऐसा होता है की हमें कोई प्रोडक्ट अपने आस पास की दुकानों पर नहीं मिल पाता और मिलता भी है तो काफी महंगा दे रहा हो वो वस्तु आप ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है वो भी उचित दाम मे आज ऑनलाइन शॉपिंग मे कई बड़ी कंपनिया काम कर रही है कुछ वेबसाइट है जो हम आपके साथ शेयर कर रहे है - Amazon , Flipkart, Snapdeal , Myntra.
ऑनलाइन शॉपिंग करने के नुकसान
जब हम ऑनलाइन सामान खरीदते है तब उस समय कंपनी उस वस्तु पर शिपिंग चार्ज लगा देती है और हमसे एक्स्ट्रा पैसा वसूल लेती है। आज ऑनलाइन बाजार का लूटने का एक तरीका है वहीं वस्तु ख़रीदे जिस पर शिपिंग चार्ज नहीं लग रहा हो.
अगर हम कोई भी वस्तु ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब हम केवल फोन मे उसकी फोटोज देख सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग मे व्यक्ति उस वस्तु की गुणवत्ता और मात्रा का अंदाज नहीं लगा सकता इसी वजह से कई बार ग्राहक को ज्यादा पैसे खर्च करने के बावजूद उसके मूल्य की वस्तु नहीं मिल पाती ऑनलाइन शॉपिंग मे व्यक्ति अपने आर्डर को पैसे देकर ही छू सकता है और उसकी जांच कर सकता है.
3. ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी
जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब इंटरनेट का उपयोग करते है। लेकिन कुछ ही वेबसाइट होती है जो ऑनलाइन कस्टमर को सही प्रोडक्ट देती है कई ऐसी फेक वेब साइट्स होती है जिसे हम पहचान नहीं पाते जो अपने प्रोडक्ट की रेट काफी कम दिखाती है और कस्टमर को अपनी और आकर्षित करती है कम रेट के लालच मे मे हम उसे खरीद लेते है और हम ठगी का शिकार हो जाते है.
ऑनलाइन शॉपिंग मे ये सबसे बड़ी प्रॉब्लम है जिस वस्तु की आपको आज जरुरत है वो ऑनलाइन तरीके से आज नहीं मिल पाती वो आपको 3 से 4 दिन बाद मिलती है और कई बार जो व्यक्ति कुरियर देने आता है उसको कई बार उसे आपका एड्रेस ही नहीं मिल पाता कई बार हम काम से कही चले जाते है डिलीवरी बॉयघर आता है इसमें हमें काफी प्रॉब्लम होती है.
आज ऑनलाइन बाजार के कारण मार्केट मे दिन भर काम करने वाले दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है । आज कोई भी व्यक्ति मार्केट नहीं जाना चाहता और ऑनलाइन ही आर्डर कर दे l