Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Disha Sharma

Student | पोस्ट किया |


B.A कोर्स क्या है | BA in Hindi

0
0



B.A कोर्स क्या है | BA in Hindi

इंडिया में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स 12th Arts के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रोफेशनल कोर्स है. यह कला साहित्य के क्षेत्र में लोकप्रिय प्रोफेशनल कोर्स है जिसे अधिकतर स्टूडेंट्स 12th के बाद B.A का चुनाव शायद इसलिए ज्यादा करते है.

कुछ वर्ष पहले B.A के प्रति लोगो की नजरिया कुछ खास नहीं थी. बी ए करना वे पसंद नहीं करते थे वे समझते थे इसमें करियर विकल्प अच्छा नहीं है लेकिन कुछ वर्षो से इस फिलेद में करियर के बहुत सरे विकल्प उपलब्ध है.

इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा बी ए करने के लिए विद्यार्थी उत्सुकता दिखा रहे है जो दर्शाता है इस कोर्स की वैल्यू पहले से ज्यादा है, B A से सम्बंधित जानकारी निचे विस्तार से पढ़े,

योग्यता

BA करने के लिए आपको सिर्फ 12th पास होना अनिवार्य हैं | आप चाहे 12th आर्ट संकाय से पास हों या किसी और विषय से आपको BA में एडमिशन मिल सकता हैं.

आपने 11th , 12th आर्ट से पढ़े है तो आपको इसमें बहुत फायदा होता है क्योकि 11th , 12th में वही सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जो BA में पढ़ना होते हैं.

BA में प्रवेश के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी प्रवेश परिक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है |12th के रिजल्ट के आधार पर ही BA में प्रवेश मिलता हैं जो जून जुलाई से यह प्रक्रिया शुरू होती है.

BA में विषय

पुरातत्त्व

मनुष्य जाति का विज्ञान

शिक्षा

अर्थशास्त्र

अंग्रेज़ी

फ्रेंच

भूगोल

जर्मन

हिन्दी

इतिहास

पुस्तकालय विज्ञान

साहित्य

गणित

दर्शन

राजनीति विज्ञान

सार्वजनिक प्रशासन

मनोविज्ञान

संस्कृत

नागरिक सास्त्र

निम्न विषयो में आप BA कर महारथ हासिल कर सकते है जो सिर्फ यही कोर्स प्रदान करता है. सफल होने के लिए सही विषय का चुनाव करना महत्वपूर्ण है.

BA के बाद करियर आप्शन

बीए के बाद, आप उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं क्योंकि बैचलर ऑफ आर्ट्स पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं, जो एक से बढ़कर एक करियर प्रदान करते है. यह सिर्फ आपने के चुनाव पर निर्भर है कि आप किस फिल्ड में जाते है. बेहतर चुनाव का मतलब बेहतर करियर विकल्प होता है.

विज्ञापन एजेंसियां

प्रसारण केंद्र

पेशेवर लेखन

धार्मिक अध्ययन

सामुदायिक सेवा केंद्र

फिल्म एडिटिंग एंड डायरेक्शन यूनिट्स

ग्राफिक्स और प्रिंटिंग इंडस्ट्री

पत्रकारिता और जनसंचार

पुस्तकालय और सूचना विज्ञान

सामाजिक कार्य विभाग

निष्कार्ष

अपने चुनाव का हमेशा ध्यान रखे, क्योंकि आपका चुनाव ही आपका भविष्य निर्धारित करेगा. अपने कमेंट के माध्यम से हमें बताएं कि यह पोस्ट आपको कैसा लगा. धन्यवाद



');