परीक्षा चाहे कोई भी उसको पास करने के लिए हमेशा कोचिंग की जरूरत नहीं होती | किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपकी मेहनत और लगन की जरुरी होती है | आज आपको हम कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनके माध्यम से आपको रेलवे परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोचिंग की जरूरत नहीं होगी |
कुछ टिप्स को अपने अध्यन में जगह दें :-
- जब भी आप रेलवे की परीक्षा में बैठने जाएं उससे पहले आप उस परीक्षा के कार्यक्रम और उसके सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें ताकि आपको परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो |
- इससे आपको यह बात समझ आ जाएगी की सवाल किस प्रकार से पूछे जाते हैं | इसके लिए आप पुराने पेपर को जरूरपढ़ें | इससे आपको 2 फायदें हैं - एक तो आपको पेपर का सैंपल सही समझ आ जाएगा और दूसरा आपको कुछ सवालों के जवाब भी आसानी से मिल जाएंगे |
- जब आप पेपर का पैटर्न अच्छी तरह समझ लेते हैं, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने में भी सहायता मिलती है | इससे आप सही तरीके से नोट्स बना सकते हैं, और परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं |
- रेलवे की तैयारी करने के लिए आप अच्छी किताबों का चुनाव करें | जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा देते रहते हैं, उनसे मिलें और उनसे उनके बनाएं हुए नोट्स लें और खुद भी अपने बेहतरनोट्स बनाएं |
- वर्तमान में चल रही सभी अच्छी या बुरी घटना को हमेशा देखें , समाचार सुने , न्यूज़ पेपर पड़ें |
वैसे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ऐसे ही कर सकते हैं |
IGNOU B.ed 2019 के रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है ?
जानने के लिए नीच link पर Click करें -