System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | शिक्षा
Creative director | पोस्ट किया
यदि हम किसी भाषा की बात करें तो उसे सीखना या समझना जब जरूरी होता है जब हम उससे अपने बीच रहने वाले लोगो से वार्तालाप कर सकें और अपने व्यापार व वाणिज्य को आसान कर सकें | English के विषय में बात करें तो स्कूल और कॉलेज में यह कहकर इंग्लिश सिखाना प्रारम्भ हुआ था कि भारतीय लोग अंग्रेजो ( जो उस समय भारत पर राज़ कर रहे थे ) की भाषा समझ सके व उनके और भारतीयों के बीच व्यापार आदि के लिए दोनों की भाषाओ का अनुवाद कर उन्हें समझा सके | उस समय आवश्यकता के अनुसार यह महत्वपूर्ण था की हम अंग्रेजी सीखें और शायद स्वतंत्रता के बाद भी व्यापारिक दृष्टि से यह बहुत आवश्यक था कि हम भारत और अन्य देशो के बीच संबंध स्थापित कर सकें |
0 टिप्पणी
B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया
बहुत अच्छा सवाल किया आपने | आज कल स्कूल और कॉलेज में केवल English को ही महत्व दिया जा रहा हैं | हिंदी का तो नाम कहीं नहीं हैं | सभी को लगता हैं, कि English language ही एक ऐसी Language हैं, जिसकी सहायता से बच्चो का भविष्य बन सकता हैं |
क्यों हैं इंग्लिश जरुरी :-
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
एक समय था जब हमारे देश में संस्कृत भाषा और हिंदी भाषा को अधिक महत्व दिया जाता था लेकिन वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि हिंदी भाषा और संस्कृत भाषा की कोई कीमत ही नहीं है यदि कीमत है तो केवल अंग्रेजी भाषा की है आज के समय में आप देखेंगे कि हर स्कूलों और कॉलेज में यदि पढ़ाई की जाती है तो अंग्रेजी की पढ़ाई सबसे ज्यादा की जाती है क्योंकि आज के समय में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा आना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि अंग्रेजी भाषा को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
आज के समय मे हर एक कॉलेजो, स्कूलों मे बच्चो क़ो इंग्लिश भाषा मे पढ़ाया जाता है,लेकिन ये जरूरी है कि बच्चे क़ो इंग्लिश भाषा आनी चाहिए क्योकि आज के युग मे हर जगह इंग्लिश भाषा अधिक बोली जाती है,आज कल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते है तों इंटरव्यू मे भी इंग्लिश से लिया जाता है। लेकिन इंग्लिश भाषा के साथ हिंदी भाषा भी आनी चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
स्कूल और कॉलेज क़े अलावा भी अन्य जगहों पर इंग्लिश भाषा की जरुरी होती है जैसे किसी कंपनी मे जॉब क़े लिए जाते है तो वहां क़े बॉस कई बार इंग्लिश मे इंटरव्यू लेता है क्योंकि कुछ ऐसी कंपनी भी है, जहाँ पर कम्पनी वालो को इंग्लिश बोलने वाले व्यक्ति की जरूरत पड़ती है। इसलिए हर व्यक्ति से इंग्लिश लिखते और इंग्लिश बोलते आना चाहिए।
इसके अलावा यदि अपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिए है तो ऐसे मे आप किसी स्कूल या कॉलेज मे टीचिंग की जॉब करना चाहते है तो स्कूलो और कॉलेजो मे भी इंग्लिश बोलने वाले टीचरों की जरूरत पड़ती है क्योंकि ज़ब टीचरों से इंग्लिश बोलनी आती होंगी तभी वह बच्चो को इंग्लिश मे पढ़ायेगे और बच्चों से भी इंग्लिश आएगी क्योंकि आज क़े समय मे हर एक जगह इंग्लिश की बहुत ही ज्यादा डिमांड है, आज कल प्रतियोगिता परीक्षाए होती है उसमे भी प्रश्न इंग्लिश पूछे जाते है।
0 टिप्पणी